Korea Open: जापान के केंटो मोमोटा ने जीता खिताब, सेमीफाइनल में पी कश्यप को दी थी मात

By भाषा | Published: September 29, 2019 02:38 PM2019-09-29T14:38:22+5:302019-09-29T14:38:40+5:30

Kento Momota: सेमीफाइनल में भारत के पी कश्यप को हराने वाले दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी केंटो मोमोटा ने जीता कोरिया ओपन का खिताब

Korea Open: Japan's Kento Momota Wins Men's Singles | Korea Open: जापान के केंटो मोमोटा ने जीता खिताब, सेमीफाइनल में पी कश्यप को दी थी मात

जापान के केंटो मोमोटा ने जीता कोरिया ओपन का खिताब

सोल, 29 सितंबर: जापान के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी केंटो मोमोटा ने रविवार को यहां ताइवान के चोऊ टिएन चेन को शिकस्त देकर कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब अपनी झोली में डाला।

25 साल के मोमोटा ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चोऊ को 53 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19 21-17 से शिकस्त दी। मोमोटा 300 से ज्यादा जीत हासिल कर चुके हैं, उनका करियर तब पटरी से उतर गया था जब 2016 में उन्हें अवैध कैसिनो में जाने के कारण एक साल से ज्यादा समय के लिये निलंबित कर दिया गया था और इस कारण उन्हें 2016 रियो ओलंपिक में भी नहीं खेलने दिया गया था।

तब यह जापानी स्टार दुनिया का दूसरे नंबर का खिलाड़ी था। लेकिन मोमोटा ने तब से शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष तक का सफर तय किया और रविवार को खिताबी जीत से तोक्यो ओलंपिक से पहले ओलंपिक की उम्मीद बढ़ा दीं।

महिलाओं के फाइनल में चीन की ही बिंगजियाओ ने थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन को 18-21 24-22 21-17 से शिकस्त देकर खिताब अपने नमा किया। दक्षिण कोरिया ने महिला युगल में दबदबा बनाया जिसमें किम सो यियोंग और कोंग ही योंग ने ली सो ही और शिन सेयुंग चान पर 13-21 21-19 21-17 से जीत हासिल की।

इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अलफियान और मोहम्मद रियान आर्डियांटो ने जापान के ताकेशी कामुरा और केगो सोनोडा की जोड़ी को 21-16 21-17 से हराकर पुरुष डबल्स खिताब जीता। 

Web Title: Korea Open: Japan's Kento Momota Wins Men's Singles

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे