इंडोनेशिया ओपन: पीवी सिंधू और एचएस प्रणय क्वार्टर फाइनल में, साइना नेहवाल हारकर बाहर

By सुमित राय | Published: July 5, 2018 04:57 PM2018-07-05T16:57:03+5:302018-07-05T16:57:03+5:30

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू और एचएस प्रणय ने इंडोनेशिया ओपन में अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

Indonesia Open Badminton: Saina Nehwal loses against Chen Yufei, PV Sindhu and HS Prannoy qualify for Quarter final | इंडोनेशिया ओपन: पीवी सिंधू और एचएस प्रणय क्वार्टर फाइनल में, साइना नेहवाल हारकर बाहर

Indonesia Open Badminton: Saina Nehwal loses against Chen Yufei, PV Sindhu and HS Prannoy qualify for Quarter final

जकार्ता, पांच जुलाई। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू और एचएस प्रणय ने इंडोनेशिया ओपन में अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए, वहीं भारत की साइना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने 17वीं रैंकिंग वाली जापान की ओहोरी को हराया, जबकि प्रणय ने चानी ताइपै के वांग झू को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं साइना नेहवाल को चीन की चेन यूफी ने हराया।

पीवी सिंधू ने ओहोरी को 21-17, 21-14 से मात दी। वहीं प्रणय ने वांग झू को 21-23, 23-25, 15-21 से मात दी। जबकि साइना नेहवाल को चेन यूफी के खिलाफ 21-18, 21-15 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद सिंधू का सामना थाईलैंड की थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान और चीन की ही बिंगजियाओ के बीच खेले जाने वाले मैच की विजेता से होगा। वहीं प्रणय को चीन के शि युकी चुनौती देंगें।

सिंधू ने 0-3 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 10-8 और 16-12 की बढत बनाई। उन्होंने पहला गेम आसानी से जीत लिया और दूसरे गेम में भी दबाव बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। वहीं प्रणय ने वांग झू के खिलाफ पहले गेम में 10-14 से पिछड़ गए थे, लेकिन उन्होंने जल्दी ही इसे कम करके 13-14 कर दिया। वांग ने फिर 17-14 की बढत बनाई, लेकिन प्रणय ने दो और अंक लेकर इसे 19-19 किया। इसके बाद वांग ने वापसी करते हुए चार अंक लेकर पहला गेम जीत लिया।

दूसरे गेम में प्रणय ने बेहतर खेल दिखाते हुए 11-8 की बढत बनाई। उसकी बढत 17-12 हो गई और वांग की दो गलतियों के बाद प्रणय ने यह गेम जीतकर मैच में वापसी की। निर्णायक गेम में प्रणय काफी आक्रामक दिखे और 10-2 से बढत बना ली। बाद में वांग ने वापसी की, लेकिन प्रणय ने 19-13 से फिर बढ़त बना ली। वांग का अगला शॉट बाहर चला गया और दूसरे पर वह रिटर्न नहीं लगा सके जिससे प्रणय ने मुकाबला जीत लिया। (खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)

साइना नेहवाल और चेन यूफी के बीच शुरुआत में कड़ा मुकाबला देखने को मिला और गेम 1-1 की बराबरी पर था। इसके बाद साइना ने 4-3 से पिछड़ने के बाद वापसी की और 7-4 की लीड बना ली। लेकिन इसके बाद चेन ने शानदार वापसी की और मुकाबला 21-18 से अपने  नाम कर लिया। दूसरे राउंड में भी दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन मैच अंतिम में 21-15 से चेन के नाम रहा।

Web Title: Indonesia Open Badminton: Saina Nehwal loses against Chen Yufei, PV Sindhu and HS Prannoy qualify for Quarter final

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे