Indonesia Open पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी को 46 मिनट में दी मात, फाइनल में बनाई जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 20, 2019 04:57 PM2019-07-20T16:57:41+5:302019-07-20T16:57:41+5:30

PV Sindhu: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शनिवार को सेमीफाइनल में चेन युफेन को 21-19, 21-10 से हराते हुए फाइनल में बनाई जगह

Indonesia Open 2019: PV Sindhu beat Chen Yufei to reach into final | Indonesia Open पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी को 46 मिनट में दी मात, फाइनल में बनाई जगह

पीवी सिंधु चेन युफेई को हराकर इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंची

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शनिवार को सेमीफाइनल में दुनिया की तीसरी रैंकिंग वाली चीन की चेन युफेई को सीधे सेटों में 21-19, 21-10 से हराते हुए इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका सामना रविवार को जापान की अकाने यामागुची से होगा।

सिंधु ने चीनी खिलाड़ी के खिलाफ सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन किया और महज 46 मिनट में ही एकतरफा जीत दर्ज करते हुए इस सीजन में पहले फाइनल में जगह बनाई। चेन के खिलाफ इस मैच से पहले 4-3 का रिकॉर्ड रखने वाली सिंधु ने सेमीफाइनल में भी अपने से ऊंची रैंक वाली खिलाड़ी के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखा। 

चीनी खिलाड़ी को सिंधु ने 46 मिनट में दी मात

हालांकि पहले सेट में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला और स्कोर 9-9 से बराबर होने के बाद चेन युफेई ने एक बार 15-13 और फिर 18-15 से बढ़त बना ली। 


लेकिन इसके बाद सिंधु ने वापसी की और न सिर्फ बढ़त बनाई बल्कि सेट भी 21-19 से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में चीनी खिलाड़ी ने आसानी से हथियार डाल दिए और सिंधु ने ये सेट 21-11 से जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया और फाआइनल में जगह बना ली।

इससे पहले पीवी सिंधु ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में महज 41 मिनट में ही दुनिया की नंबर 2 खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे सेटों में 21-14, 21-7 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। ये पांचवीं रैंक वाली पीवी सिंधु के करियर की सबसे तेज जीत है। 

Web Title: Indonesia Open 2019: PV Sindhu beat Chen Yufei to reach into final

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे