सामान को नुकसान पहुंचाने के लिए एयर इंडिया पर बरसे शटलर सौरभ वर्मा, बोले- अब तक नहीं मिला कोई जवाब

By भाषा | Published: May 26, 2019 04:04 PM2019-05-26T16:04:34+5:302019-05-26T16:04:34+5:30

इस 26 वर्षीय शटलर ने कहा कि एयरलाइन के पास शिकायत दर्ज कराने के बावजूद उन्हें नुकसान पहुंचाये गये सामान का कोई मुआवजा नहीं मिला।

indian shuttler saurabh verma on air india to harm the goods | सामान को नुकसान पहुंचाने के लिए एयर इंडिया पर बरसे शटलर सौरभ वर्मा, बोले- अब तक नहीं मिला कोई जवाब

सामान को नुकसान पहुंचाने के लिए एयर इंडिया पर बरसे शटलर सौरभ वर्मा, बोले- अब तक नहीं मिला कोई जवाब

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने राष्ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया की दिल्ली से कोपेनहेगेन की यात्रा के दौरान उनके सामान को नुकसान पहुंचाने के लिये रविवार को कड़ी आलोचना की। वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘पिछले कुछ सप्ताह में एयर इंडिया ने जो सेवाएं प्रदान की उससे वास्तव में निराश हूं। मैं दिल्ली से कोपेनहेगेन की यात्रा कर रहा था और जब मैंने पाया कि मेरे सामान को नुकसान पहुंचाया गया है। मैंने तुरंत एयर इंडिया स्टॉफ के पास शिकायत दर्ज करायी।’’


इस 26 वर्षीय शटलर ने कहा कि एयरलाइन के पास शिकायत दर्ज कराने के बावजूद उन्हें नुकसान पहुंचाये गये सामान का कोई मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैंने मेल भी भेजा था, जिसमें शिकायत की रसीदी और टूटे सामान की तस्वीरें भी भेजी गई थी। लेकिन मुझे 20 दिन के बाद भी कोई जवाब या मुआवजा नहीं मिला।’’ पिछले साल रूसी ओपन और डच ओपन बैडमिंटन के विजेता वर्मा ने जल्द से जल्द मामला सुलझाने के लिये कहा है।

Web Title: indian shuttler saurabh verma on air india to harm the goods

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे