सैग बैडमिंटन में भारतीयों का दबदबा बरकरार, अश्मिता चालिहा और गायत्री गोपीचंद फाइनल में

By भाषा | Published: December 5, 2019 04:57 PM2019-12-05T16:57:50+5:302019-12-05T16:57:50+5:30

फाइनल में उनका सामना श्रीलंका के एस डियास अंगोदा विदानलगे और बी तारिंदु दुलेउ से होगा।

Indian dominance in Saig Badminton | सैग बैडमिंटन में भारतीयों का दबदबा बरकरार, अश्मिता चालिहा और गायत्री गोपीचंद फाइनल में

सैग बैडमिंटन में भारतीयों का दबदबा बरकरार, अश्मिता चालिहा और गायत्री गोपीचंद फाइनल में

भारतीय शटलर अश्मिता चालिहा और गायत्री गोपीचंद ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) में गुरुवार को अपने अपने सेमीफाइनल मैच आसानी से जीतकर महिला एकल के फाइनल में प्रवेश किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त अश्मिता ने श्रीलंका की अचिनी रत्नासिरी को 21-5, 21-7 से पराजित किया वहीं गायत्री ने श्रीलंका की ही दिलमी डियास को 21-17, 21-14 से हराया।

पुरुष एकल में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा। आर्यमन टंडन और सिरील वर्मा ने फाइनल में प्रवेश करके भारत के लिये स्वर्ण पदक पक्का किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त सिरील ने श्रीलंका के दिनुका करूणारत्ने को 21-9, 21-12 से जबकि आर्यमन ने नेपाल के दूसरे वरीय रतनजीत तमांग को 21-18, 14-21, 21-18 से हराया। पुरुष युगल सेमीफाइनल में कृष्णा गारगा और ध्रुव कपिला ने पाकिस्तान के मोहम्मद अतीक और राजा मोहम्मद हसनिन को आसानी से 21-15, 21-7 से शिकस्त दी।

फाइनल में उनका सामना श्रीलंका के एस डियास अंगोदा विदानलगे और बी तारिंदु दुलेउ से होगा। महिला युगल में हालांकि कुहु गर्ग और अनुष्का पारिख तथा मेघना जक्कमपुडी और एन सिक्की रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों को श्रीलंकाई टीमों ने हराया।

मिश्रित युगल में ध्रुव और मेघना की शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी फाइनल में पहुंच गयी है। उन्होंने नेपाल के बिकास श्रेष्ठ और अनु माया राय को 21-14, 21-13 से पराजित किया। सभी फाइनल शुक्रवार को खेले जाएंगे।

Web Title: Indian dominance in Saig Badminton

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे