बैडमिंटन: चीन से 5-0 से मिली हार, भारत थॉमस कप से बाहर

By विनीत कुमार | Published: May 23, 2018 02:34 PM2018-05-23T14:34:38+5:302018-05-23T15:06:35+5:30

ग्रुप-ए से फ्रांस और चीन क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए। भारत को इस टूर्नामेंट में इससे पहले फ्रांस से 1-4 से हार मिली थी।

india out of thomas cup badminton after defeat against china | बैडमिंटन: चीन से 5-0 से मिली हार, भारत थॉमस कप से बाहर

H S Prannoy

नई दिल्ली, 23 मई: भारत की युवा और कमजोर पुरुष बैडमिंटन टीम ग्रुप-ए के अपने आखिरी मैच में चीन से हारकर बैंकॉक में जारी थॉमस कप फाइनल टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। साई प्रणीत ने मंगलवार को खेले गए इस मैच में थोड़ा दमखम दिखाया लेकिन एच एस प्रणॉय बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए। वहीं, चीन के खिलाफ दूसरे भारतीय खिलाड़ियों पर भी अनुभव की कमी का असर साफ दिखा।

प्रणॉय ने भारतीय अभियान की शुरुआत की लेकिन वह कुछ भी खास नहीं कर सके। उन्हें ओलंपिक चैम्पियन चेन लोंग ने 21-9, 21-9 से मात दी। इसके बाद युवा एम आर और श्लोक रामचंद्रन की जोड़ी कोर्ट में उतरी। मेंस डबल्स के इस मैच में भी हालांकि भारत को हार मिली। श्लोक-एम आर की जोड़ी को विश्व की नंबर तीन जोड़ी चीन के लियु चेंग और झांग नैन ने 21-12, 21-15 से मात दी।

इसके बाद प्रणीत ने थोड़ा संघर्ष जरूर दिखाया लेकिन उन्हें शी युकी ने 21-9, 15-21, 21-12 से हराया और चीन को 3-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे मेंस डबल्स में अरुण जॉर्ज और शनयाम शुक्ला को वर्ल्ड नंबर-4 जोड़ी लि जुनहाई और लियु युचेन ने 21-15, 22-20, 21-15 से हराया। इसके बाद तीसरे सिग्ल्स मुकाबले में युवा लक्ष्य सेन को पूर्व नंबर-एक खिलाड़ी और दो बार ओलंपिक चैम्पियन रहे लिन डैन को जबर्दस्त टक्कर दी और पहला गेम जीतने में कामयाब रहे। हालांकि, इसके बाद लिन ने कोई और मौका नहीं दिया और मैच 16-21, 21-9, 21-8 से मात दी। सेन ने पहला गेम केवल 16 मिनट में जीता।

इसके साथ ही ग्रुप-ए से फ्रांस और चीन क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए। भारत को इस टूर्नामेंट में इससे पहले फ्रांस से 1-4 से हार मिली थी। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम ने 5-0 से हराया था। (और पढ़ें- IPL 2018: अंपायर के इस निर्णय पर उठे सवाल, सनराइजर्स हैदराबाद को पड़ा भारी!)

Web Title: india out of thomas cup badminton after defeat against china

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे