Coronavirus: भारत सरकार ने मांगी इंडिया ओपन में भाग लेने वाले चीनी खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की जानकारी

By भाषा | Published: February 29, 2020 11:48 AM2020-02-29T11:48:21+5:302020-02-29T11:48:21+5:30

चीन सहित कई देश अभी कोरोना वायरस की चपेट में हैं, जिसके कारण कई खेल प्रतियोगिताएं स्थगित की जा चुकी हैं।

India Open: Government seek health update of Chinese shuttlers | Coronavirus: भारत सरकार ने मांगी इंडिया ओपन में भाग लेने वाले चीनी खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की जानकारी

Coronavirus: भारत सरकार ने मांगी इंडिया ओपन में भाग लेने वाले चीनी खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की जानकारी

Highlightsभारत सरकार ने भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) के लिए कुछ सवाल भेजे हैं।चीनी शटलरों के स्वास्थ्य की स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है।

भारत सरकार ने भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) के लिए कुछ सवाल भेजे हैं, जिसमें चीनी शटलरों के स्वास्थ्य की स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है, जिन्हें अगले महीने इंडिया ओपन में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में आना है।

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बाइ से चीनी खिलाड़ियों के बारे में कुछ जानकारी देने के लिए कहा। इसके बाद ही मंत्रालय टोक्यो ओलंपिक क्वालिफिकेशन के लिए महत्वपूर्ण इस सुपर 500 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए चीनी खिलाड़ियों के देश में प्रवेश पर फैसला करेगा। चीन सहित कई देश अभी कोरोना वायरस की चपेट में हैं, जिसके कारण कई खेल प्रतियोगिताएं स्थगित की जा चुकी हैं।

विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रश्नावली में इस तरह के सवाल शामिल किये हैं - खिलाड़ी और अधिकारी चीन के किस राज्य से हैं? कितने खिलाड़ियों-अधिकारियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया और चिकित्सकीय प्रमाणपत्र जारी किया गया? अन्य देशों से कितने खिलाड़ी-अधिकारी आ रहे हैं? बाइ ने यह प्रश्नावली मिलने के बाद उन्हें जवाब के लिए चीनी बैडमिंटन संघ को भेज दिया है।

बाइ सचिव अजय सिंघानिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने विदेश मंत्रालय से मिली प्रश्नावली चीनी बैडमिंटन संघ को भेज दिया है। हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। उनका जवाब मिलने के बाद हम वीजा प्रक्रिया शुरू करने के लिये उसे मंत्रालय के पास भेज देंगे।’’

Web Title: India Open: Government seek health update of Chinese shuttlers

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे