इंडिया ओपन: सिंधु नहीं बचा सकीं खिताब, रोमांचक फाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी ने हराया

By विनीत कुमार | Published: February 4, 2018 07:43 PM2018-02-04T19:43:02+5:302018-02-04T21:00:38+5:30

सिंधु और झांग के बीच इस फाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली।

india open final 2018 pv sindhu loses against usa beiwen zhang | इंडिया ओपन: सिंधु नहीं बचा सकीं खिताब, रोमांचक फाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी ने हराया

पीवी सिंधु

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले बार की चैम्पियन सिंधु को अमेरिका की बीवेन झांग ने हराया। झांग ने 69 मिनट चले महिला एकल के फाइनल में सिंधु को 21-18, 11-21, 22-20 से मात दी। बता दें कि सिंधु ने सेमीफाइनल में शनिवार को थाईलैंड की स्टार खिलाड़ी  रातचानोक इंतानोन को 21-13, 21-15 से हराया था। वहीं, दूसरी ओर झांग ने सेमीफाइनल में छठी वरीय हॉन्ग कॉन्ग की चेउंग न्गान यी को 14-21, 21-12, 21-19 से मात दी थी।

सिंधु-झांग के बीच कड़ा मुकाबला

सिंधु और झांग के बीच पहले गेम में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। झांग ने अच्छी शुरुआत की और 3-0 की बढ़त बनाई। सिंधु ने यहां वापसी की और स्कोर को 3-3 से बराबर कर लिया। झांग ने इसके बाद आक्रामक खेल दिखाना शुरू किया और एक से बढ़कर एक स्मैश लगाते हुए स्कोर को 8-5 कर दिया। हालांकि, पहले ब्रेक तक स्कोर सिंधु के पक्ष में था और 11-9 से वह बढ़त लेने में कामयाब रही।

ब्रेक के बाद मुकाबला और कड़ा हुआ एक समय तक स्कोर 14-14 पहुंचा और फिर झांग 18-16 की बढ़त बनाने में भी कामयाब हुईं। इसके बाद सिंधु दबाव में दिखीं और झांग ने पहला गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में सिंधु का खेल बदला नजर आया और आक्रामक शुरुआत करते हुए उन्होंने 5-2 और फिर ब्रेक तक इसे 11-4 में तब्दील कर दिया। ब्रेक के बाद भी यही सिलसिला जारी रहा। सिंधु ने इस बढ़त को 17-10 किया और फिर आसानी से 21-11 से गेम को जीत लिया। तीसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला रहा। ब्रेक तक 9-11 से पिछड़ रही सिंधु ने ब्रेक के बाद अच्छा खेल दिखाया और पहले 13-12 से बढ़त लेने में कामयाब रही। इसके बाद स्कोर 15-15 तक जा पहुंचा।

मैच के आखिरी लम्हों में सिंधु उस समय दबाव में नजर आईं जब उन्होंने 20-19 के स्कोर पर मैच प्वाइंट के मिले मौके को गंवा दिया। झांग ने यहीं वापसी की और स्कोर को 20-20 से बराबर करने के बाद 22-20 से तीसरा गेम और खिताब भी जीत लिया।

Web Title: india open final 2018 pv sindhu loses against usa beiwen zhang

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे