फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

By भाषा | Published: June 2, 2019 09:13 PM2019-06-02T21:13:48+5:302019-06-02T21:13:48+5:30

फेडरर को चौथे दौर के मुकाबले में एक बार भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने फिलिप चैटरियर कोर्ट पर दुनिया के 68वें नंबर के खिलाड़ी मायेर के खिलाफ आसान जीत दर्ज की।

French Open 2019, men's singles round-up: Roger Federer continues dominant run with straight sets victory over Argentine Leonardo Mayer | फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

रोजर फेडरर रविवार को फ्रेंच ओपन में अर्जेन्टीना के लियोनार्डो मायेर को हराकर 28 साल में किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। रोलां गैरो में 2015 के बाद पहली बार खेल रहे 37 साल के फेडरर ने दुनिया के 68वें नंबर के खिलाड़ी मायेर को सीधे सेटों में 6-2, 6-3, 6-3 से हराया। पेरिस में 2009 के चैंपियन फेडरर 1991 में अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जिमी कोनर्स के जगह बनाने के बाद किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम आठ में जगह बनाने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं।

फेडरर ने कहा, ‘‘यह शानदार है कि मैं पेरिस में इतना समय बिता पाया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बदतर से बदतर स्थिति के लिए तैयार था, पहले दौर में तीन सेट में हार। लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हूं।’’ फेडरर किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में 54वीं बार खेलते हुए नजर आएंगे, जिससे उन्होंने सर्वकालिक शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। फेडरर को चौथे दौर के मुकाबले में एक बार भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने फिलिप चैटरियर कोर्ट पर दुनिया के 68वें नंबर के खिलाड़ी मायेर के खिलाफ आसान जीत दर्ज की।

महिला वर्ग में शीर्ष वरीय नाओमी ओसाका और 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स की हार के बाद 19 साल की मार्केटा वोनद्रोसोवा ने अनास्तिसा सेवास्तोवा को हराकर पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दुनिया की 38वें नंबर की खिलाड़ी मार्केटा ने लातविया की 12वीं वरीय सेतास्तोवा को सिर्फ 59 मिनट में 6-2, 6-0 से हराया। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब मार्केटा का सामना पेत्रा मार्टिच से होगा। तीसरे दौर में दूसरी वरीय कैरोलिना प्लिसकोवा को हराकर उलटफेर करने वाली क्रोएशिया की मार्टिच ने एस्टोनिया की काइया केनेपी के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 5-7, 6-2, 6-4 की जीत के साथ पहली बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ब्रिटेन की नंबर एक खिलाड़ी योहाना कोंटा भी क्रोएशिया की डोना वेकिच को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर विंबलडन 2017 के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम आठ में पहुंची। 

Web Title: French Open 2019, men's singles round-up: Roger Federer continues dominant run with straight sets victory over Argentine Leonardo Mayer

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे