Coronavirus: ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप कराने से नाराज साइना नेहवाल, कहा- पैसों के कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता

By भाषा | Published: March 18, 2020 06:54 PM2020-03-18T18:54:33+5:302020-03-18T18:57:50+5:30

यह 30 वर्षीय खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गयी थी। कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में कई खेल प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गयी थी।

Coronavirus: Financial reasons were given more importance at All England than players' welfare: Saina Nehwal | Coronavirus: ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप कराने से नाराज साइना नेहवाल, कहा- पैसों के कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता

Coronavirus: ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप कराने से नाराज साइना नेहवाल, कहा- पैसों के कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कोविड-19 महामारी के बावजूद पिछले सप्ताह आल इंग्लैंड चैंपियनशिप जारी रखने के लिये खेल प्रशासकों पर खिलाड़ियों की सुरक्षा पर वित्तीय लाभ को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया।

साइना ने ट्वीट किया, ‘‘मैं केवल एक बात सोच सकती हूं कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और भावनाओं के बजाय वित्तीय हितों को अधिक तवज्जो दी गयी। इसके अलावा पिछले सप्ताह ऑल इंग्लैंड ओपन 2020 को जारी रखने का कोई अन्य कारण नहीं था।’’

यह 30 वर्षीय खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गयी थी। कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में कई खेल प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गयी थी लेकिन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट को जारी रखा गया था। इस टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद विश्व बैडमिंटन महासंघ ने अपनी सभी प्रतियोगिताओं पर रोक लगा दी थी।

Web Title: Coronavirus: Financial reasons were given more importance at All England than players' welfare: Saina Nehwal

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे