चाइना ओपन: पीवी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में, साइना हारकर हुईं बाहर

By भाषा | Published: September 18, 2018 02:54 PM2018-09-18T14:54:55+5:302018-09-18T14:54:55+5:30

पीवी सिंधु ने मंगलवार को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट चीन ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

china open: pv sindhu enters pre-quarter final, saina nehwal loses | चाइना ओपन: पीवी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में, साइना हारकर हुईं बाहर

चाइना ओपन: पीवी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में, साइना हारकर हुईं बाहर

चांगझू, 18 सितंबर। ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने मंगलवार को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट चीन ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन साइना नेहवाल करीबी मुकाबले में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

तीसरी वरीय सिंधु ने इस 10 लाख डालर इनामी टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले में ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर शिनचेंग जिम्नेजियम में जापान की दुनिया की 39वें नंबर की खिलाड़ी सेइना कावाकामी को 21-15, 21-13 से हराया।

दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और 2014 में चीन ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय साइना को 48 मिनट चले पहले दौर के मुकाबले में कोरिया की सुंग जी ह्युन के खिलाफ 22-20, 8-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।

मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की राष्ट्रीय चैंपियन जोड़ी ने लियाओ मिन चुन और सू चिंग हेंग की चीनी ताइपे की जोड़ी को 39 मिनट में 13-21, 21-13, 21-12 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

सिंधु और सेइना के बीच मैच की शुरुआत में मुकाबला करीबी रहा लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने 13-7 की बढ़त बना ली। सिंधु ने रैली में दबदबा बनाए रखा और अधिक परेशानी के बिना पहला गेम जीत लिया।

दूसरे गेम में सिंधु ने शानदार शुरुआत करते हुए 6-0 की बढ़त बनाई। सेइना हालांकि वापसी करते हुए स्कोर 8-10 करने में सफल रहीं। भारतीय खिलाड़ी ब्रेक तक 11-9 से आगे थी। ब्रेक के बाद सिंधु ने 15-11 की बढ़त बनाई और फिर 20-12 के स्कोर पर आठ मैच प्वाइंट हासिल करने के बाद आसान जीत दर्ज की।

Web Title: china open: pv sindhu enters pre-quarter final, saina nehwal loses

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे