चीन ओपन: अश्विनी-सत्विक की जोड़ी ने किया उलटफेर, श्रीकांत भी जीत के साथ प्री-क्वॉर्टर फाइनल में

By भाषा | Published: September 19, 2018 07:46 PM2018-09-19T19:46:10+5:302018-09-19T19:46:10+5:30

श्रीकांत प्री क्वॉर्टर में पहुंच चुके हैं। श्रीकांत ने डेनमार्क के रासमस गेमके को 21-9 21-9 से पराजित किया

china open ashwini satwik stuns commonwealth games medal winners srikanth also advances | चीन ओपन: अश्विनी-सत्विक की जोड़ी ने किया उलटफेर, श्रीकांत भी जीत के साथ प्री-क्वॉर्टर फाइनल में

किदांबी श्रीकांत (फाइल फोटो)

चांगजू (चीन), 19 सितंबर: भारत के सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने यहां चीन ओपन की मिश्रित स्पर्धा में इंग्लैंड के मार्कस इलिस और लौरेन स्मिथ की जोड़ी को हराकर उलटफेर करते हुए प्री क्वॉर्टरफाइनल में प्रवेश किया। 

सत्विकसाईराज और अश्विनी की जोड़ी बीते समय में दो बार मार्कस-लौरेन की जोड़ी से हार चुकी है। लेकिन दुनिया की 25वें नंबर की जोड़ी ने रणनीति का अच्छी तरह कार्यान्वयन किया और राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली जोड़ी को एक घंटे तीन मिनट में 21-13 20-22 21-17 से मात दी। 

अब भारतीय जोड़ी का सामना चीन के झेंग सिवेई और हुआंग याकियोंग की शीर्ष वरीय जोड़ी से होगा। सातवें वरीय के श्रीकांत भी प्री क्वॉर्टर में पहुंच चुके हैं। पिछले हफ्ते जापान ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे श्रीकांत ने डेनमार्क के रासमस गेमके को 21-9 21-9 से पराजित किया और अब उनका सामना थाईलैंड के सुपानयू अविहिंगसानोन से होगा। 

हालांकि राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली सत्विक और चिराग शेट्टी की पुरूष युगल जोड़ी को गोह वी शेम और टान वी कियोंग की मलेशियाई जोड़ी से 19-21 20-22 से हार का मुंह देखना पड़ा।

राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदकधारी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को महिला युगल में कोरिया की किम सो यियोंग और कोंग ही योंग की जोड़ी से 10-21 18-21 से पराजय मिली।

Web Title: china open ashwini satwik stuns commonwealth games medal winners srikanth also advances

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे