BWF ने किया 2021 वर्ल्ड चैंपियनशिप के कार्यक्रम में बदलाव, ओलंपिक की तारीखों से टकराव के चलते उठाया कदम

By भाषा | Published: May 2, 2020 08:51 AM2020-05-02T08:51:13+5:302020-05-02T08:51:13+5:30

BWF 2021 World Championships: ओलंपिक की तारीखों से टकराव से बचने के लिए विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अगस्त 2021 में प्रस्तावित विश्व चैम्पियनशिप को टाल दिया है

BWF reschedules 2021 World Championships to November-December to avoid clash with Tokyo Olympics | BWF ने किया 2021 वर्ल्ड चैंपियनशिप के कार्यक्रम में बदलाव, ओलंपिक की तारीखों से टकराव के चलते उठाया कदम

बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन 2021 में नवंबर-दिसंबर तक टला

Highlightsबैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप का आयोजन अब 29 नवंबर से पांच दिसंबर तक होगाटोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल होना था, कोरोना की वजह से 2021 तक टला

नई दिल्ली: विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ओलंपिक की नयी तारीखों से टकराव के कारण अगले साल अगस्त में प्रस्तावित विश्व चैंपियनशिप टाल दिया जिसका आयोजन अब 29 नवंबर से पांच दिसंबर तक होगा। बीडब्ल्यूएफ से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ बीडब्ल्यूएफ और स्पेनिश बैडमिंटन संघ ने पारंपरिक रूप से अगस्त (2021) में आयोजित होने वाले बीडब्ल्यूएफ चैंपियनशिप के 29 नवंबर से पांच दिसंबर तक करने की पुष्टि करता है।’’

विश्व चैपियनशिप का आयोजन ओलंपिक वर्ष को छोड़कर हर साल होता है। इस साल तोक्यो में होने वाले ओलंपिक को कोविड-19 महामारी के कारण अगले साल तक स्थगित कर दिया गया है। यह पहली बार होगा तब विश्व चैंपियनशिप का आयोजन ओलंपिक वर्ष में होगा। बीडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष पॉल-एरिक हॉयर ने कहा कि नवंबर के आखिर में बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप का आयोजन इस खेल के सर्वोत्तम हित में है।

हॉयर ने कहा, ‘‘बीडब्ल्यूएफ और स्पेनिश बैडमिंटन महासंघ को भरोसा है कि पुनर्निर्धारित चैंपियनशिप सफल होगी। यह कदम ओलंपिक में बैडमिंटन प्रतियोगिता और विश्व चैंपियनशिप को समान निष्पक्षता के साथ आयोजित करने की अनुमति देता है।’’

इस फैसले का मतलब यह हुआ कि मौजूदा चैंपियन पीवी सिंधू को कैरोलीना मारिन स्टेडियम में होने वाली चैंपियनशिप में खिताब के बचाव का मौका मिलेगा। स्पेन के ह्येलवा शहर में स्थित इस परिसर का नाम तीन बार की विश्व चैंपियन के नाम पर पड़ा है। सिंधू पिछले साल स्विट्जरलैंड में चैंपियन बनी थी। बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि 2021 सत्र के बाकी टूर्नामेंटों पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। 

Web Title: BWF reschedules 2021 World Championships to November-December to avoid clash with Tokyo Olympics

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे