विश्व बैडमिंटन महासंघ ने सीमित किए अध्यक्ष के अधिकतम चार कार्यकाल

By भाषा | Published: July 19, 2020 02:59 PM2020-07-19T14:59:13+5:302020-07-19T14:59:13+5:30

Badminton World Federation (BWF): विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अपनी वार्षिक आम बैठक में अपने अध्यक्ष के कार्यकाल अधिकतम चार बार के लिए सीमित कर दिए हैं

BWF puts four-term limit on president’s role | विश्व बैडमिंटन महासंघ ने सीमित किए अध्यक्ष के अधिकतम चार कार्यकाल

BWF ने सीमित किए अध्यक्ष के अधिकतम चार कार्यकाल

HighlightsBWF ने परिषद में प्रत्येक लिंग को कम से कम 30 प्रतिशत प्रतिनिधित्व को दी मंजूरीइस ऐतिहासिक फैसले से बीडब्ल्यूएफ परिषद में लैंगिक समानता सुनिश्चित हो सकेगी: बीडब्ल्यूएफ अध्यक्ष पाउल एरिक होयेर

नई दिल्ली: विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अपने अध्यक्ष के कार्यकाल को अधिकतम चार बार के लिए सीमित कर दिया है और साथ ही अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में अपनी परिषद में ‘भौगोलिक और लैंगिक प्रतिनिधित्व’ को लागू करने को भी स्वीकृति दी।

शनिवार को हुई ऑनलाइन एजीएम के दौरान बीडब्ल्यूएफ सदस्यों ने संविधान में बदलाव को स्वीकृति दी जिससे परिषद में प्रत्येक लिंग को कम से कम 30 प्रतिशत प्रतिनिधित्व और प्रत्येक महाद्वीपीय क्षेत्र से एक प्रतिनिधि चुना जाना सुनिश्चित हुआ। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के हाल के राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों (एनओसी) को दिए निर्देशों के अनुसार है जिसमें 2020 तक फैसले लेने की प्रक्रिया में लैंगिक समानता बनाने को कहा गया है।

BWF में लैंगिक समानता सुनिश्चित हो सकेगी: अध्यक्ष पाउल एरिक

बीडब्ल्यूएफ अध्यक्ष पाउल एरिक होयेर ने कहा, ‘‘मैं सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने संविधान में बदलाव के ऐतिहासिक फैसले को स्वीकृति दी जिससे कि बीडब्ल्यूएफ परिषद में लैंगिक समानता सुनिश्चित हो सके। आज हुई ऑनलाइन एजीएम में संचालन संबंधी जरूरतों को पूरा करने की स्वीकृति दी गई जिससे कि हर साल 31 जुलाई से पहले एजीएम का आयोजन कर सकें।’’

होयेर ने साथ ही बताया कि ग्रीष्मकालीन ओलंपिक अंतरराष्ट्रीय महासंघों की संचालन समीक्षा में बीडब्ल्यूएफ तीसरे स्थान पर रहा।

कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय टेनिस फिलहाल निलंबित है। बीडब्ल्यूएफ ने बाकी बचे अंतरराष्ट्रीय सत्र को बचाने के लिए मई में संशोधित कार्यक्रम जारी किया था। हालांकि वैश्विक स्वास्थ्य संकट में नरमी का संकेत नहीं मिला है जिससे संशोधित कार्यक्रम में से भी कई प्रतियोगिताओं को रद्द कर दिया गया है। 

Web Title: BWF puts four-term limit on president’s role

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे