माफी के बाद बैडमिंटन संघ ने खेल रत्न के लिए भेजा श्रीकांत का नाम, एचएस प्रणय को कारण बताओ नोटिस

By भाषा | Published: June 19, 2020 07:14 PM2020-06-19T19:14:35+5:302020-06-19T19:14:35+5:30

किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय इस साल फरवरी में टूर्नामेंट खेलने बार्सीलोना चले गए थे और मनीला में एशियाई टीम चैंपियनशिप का सेमीफाइनल नहीं खेला था।

BAI Recommends Kidambi Srikanth for Khel Ratna after apology, HS Prannoy show-caused for his outburst | माफी के बाद बैडमिंटन संघ ने खेल रत्न के लिए भेजा श्रीकांत का नाम, एचएस प्रणय को कारण बताओ नोटिस

माफी के बाद बैडमिंटन संघ ने खेल रत्न के लिएश्रीकांत का नाम भेजा है। (फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय बैडमिंटन संघ ने शुक्रवार को किदाम्बी श्रीकांत का नाम खेल रत्न पुरस्कार के लिए भेज दिया। महासंघ की आलोचना करने वाले एच एस प्रणय को कारण बताओ नोटिस दिया है।

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ ने शुक्रवार को किदाम्बी श्रीकांत का नाम खेल रत्न पुरस्कार के लिए भेज दिया, जिन्होंने एक टूर्नामेंट से बीच में से हटने के लिए माफी मांग ली थी, जबकि अर्जुन पुरस्कार के लिये नाम नहीं भेजे जाने पर महासंघ की आलोचना करने वाले एच एस प्रणय को कारण बताओ नोटिस दिया है।

श्रीकांत और प्रणय दोनों फरवरी में मनीला में एशियाई टीम चैम्पियनशिप का सेमीफाइनल नहीं खेले थे। दोनों एक दूसरा टूर्नामेंट खेलने बार्सीलोना चले गए थे। भारत सेमीफाइनल हार गया था, लेकिन टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहा।

अनुशासनात्मक आधार पर बैडमिंटन संघ ने दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत और 28वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय का नाम क्रमश: खेलरत्न और अर्जुन पुरस्कार के लिए नहीं भेजा। श्रीकांत का आवेदन खेल मंत्रालय को बढा दिया गया, लेकिन प्रणय को 15 दिन के भीतर महासंघ के खिलाफ की गई बयानबाजी पर जवाब देने को कहा है।

बैडमिंटन संघ ने एक बयान में कहा, ‘‘श्रीकांत और प्रणय फरवरी में मनीला में एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप टीम को छोड़कर चले गए थे, जबकि उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहा गया था। इससे भारत की ऐतिहासिक पदक जीतने की उम्मीदों पर लगभग पानी फिर गया था।’’

इसमें कहा गया, ‘‘हमें श्रीकांत का ईमेल मिला है जिसने अपनी गलती मान ली है और भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं करने का वादा किया है। उसकी प्रतिभा और उपलब्धियों को देखते हुए हमने उसका नाम राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए भेज दिया है।’’

वहीं प्रणय ने अर्जुन पुरस्कार के लिए नाम नहीं भेजे जाने पर ट्वीट किया था, ‘‘वही पुरानी कहानी। राष्ट्रमंडल और एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले का नाम नहीं भेजा गया। वहीं जो इन बड़े टूर्नामेंटों में खेला नहीं, उसका नाम भेज दिया गया। वाह। यह देश एक मजाक है।’’

प्रणय के बारे में महासंघ ने कहा, ‘‘प्रणय के साथ अनुशासनात्मक मसले पहले भी रहे हैं। अभी तक महासंघ ने सब बर्दाश्त किया लेकिन पिछली हरकत के बाद कार्रवाई जरूरी हो गई थी। उसे कारण बताओ पत्र दिया गया है। जवाब नहीं देने पर हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’ बैडमिंटन महासंघ कोचों, खिलाड़ियों और तकनीकी स्टाफ के लिए आचार संहिता बना रहा है जिस पर कड़ाई से अमल करना होगा। महासंघ ने प्रणय की जगह समीर वर्मा का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिये भेजा है।

 

Web Title: BAI Recommends Kidambi Srikanth for Khel Ratna after apology, HS Prannoy show-caused for his outburst

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे