भारतीय बैडमिंटन संघ लक्ष्य सेन को देगा 10 लाख रूपये का नकद पुरस्कार

By भाषा | Published: July 22, 2018 08:13 PM2018-07-22T20:13:16+5:302018-07-22T20:14:29+5:30

उत्तराखंड के 16 साल के इस खिलाड़ी ने फाइनल में थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न को सीधे गेम में 21-19, 21-18 से शिकस्त दिया।

bai announces rs 10 lakh cash reward for lakshya sen who win gold medal in junior badminton championship | भारतीय बैडमिंटन संघ लक्ष्य सेन को देगा 10 लाख रूपये का नकद पुरस्कार

Lakshya Sen

नई दि्ल्ली, 22 जुलाई: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप जीतने वाला तीसरा भारतीय बनने पर 10 लाख रुपये की नकद इनामी राशि देने की घोषणा की है। उत्तराखंड के 16 साल के इस खिलाड़ी ने जकार्ता में खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में शीर्ष वरीय और जूनियर विश्व चैम्पियन थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न को आज सीधे गेम में 21-19, 21-18 से शिकस्त देकर चैम्पियनशिप अपने नाम की।


लक्ष्य ने पिछले साल इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था। बीएआई के अध्यक्ष हेमंत बिस्व सरमा ने लक्ष्य की उपलब्धि की तारीफ करते हुए कहा, 'लक्ष्य ने देश को गौरवान्वित किया है। हम युवाओं पर निवेश कर रहे हैं और उसका नतीजा देख कर खुश हैं।' 

यह भी पढ़ें- लक्ष्य सेन ने जीती जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप, 53 साल बाद किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने किया ये कमाल

बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने भी इस खिलाड़ी की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'यह पूरे बीएआई परिवार और अधिकारियों के लिए जश्न मनाने का मौका है। एशिया में पदक जीतना हमेशा अच्छा होता है, लेकिन स्वर्ण जीतना शानदार है। हमें इस युवा खिलाड़ी पर फख्र है।'

Web Title: bai announces rs 10 lakh cash reward for lakshya sen who win gold medal in junior badminton championship

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे