ऐतिहासिक जीत के बाद बैडमिंटन संघ ने सिंधु के लिए की 10 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा

By भाषा | Published: December 17, 2018 10:05 AM2018-12-17T10:05:25+5:302018-12-17T10:05:25+5:30

ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधु ने विश्व टूर फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-19 21-17 से हराकर साल का अंत शानदार तरीके से किया। 

BAI announces 10 lakh cash reward for PV Sindhu | ऐतिहासिक जीत के बाद बैडमिंटन संघ ने सिंधु के लिए की 10 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा

ऐतिहासिक जीत के बाद बैडमिंटन संघ ने सिंधु के लिए की 10 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा

नई दिल्ली, 17 दिसंबर। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने रविवार को चीन के ग्ंवागझू में सत्रांत विश्व टूर फाइनल्स में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी पी वी सिंधु को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधु ने विश्व टूर फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-19 21-17 से हराकर साल का अंत शानदार तरीके से किया। 

बाई ने समीर वर्मा के लिये भी तीन लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की जो विश्व टूर फाइनल्स में पहली बार खेलते हुए सेमीफाइनल तक पहुंचे। महासचिव अजय के सिंघानिया ने दोनों खिलाड़ियों के प्रयासों को बधाई दी। 

उन्होंने कहा, ‘‘सिंधु का दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई जु यिंग, अकाने यामागुची, रतचानोक इंतानोन और नोजोमी ओकुहारा को हराना प्रशंसनीय है। समीर पहली बार टूर्नामेंट में खेले और सेमीफाइनल तक पहुंचे। वह दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी शी युकी से करीबी मुकाबले में हारे जिससे उनकी काबिलियत का पता चलता है। यह हम सभी के लिये खुशियां मनाने का मौका है। ’’

Web Title: BAI announces 10 lakh cash reward for PV Sindhu

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे