बैडमिंटन: समीर वर्मा ने स्विस ओपन पर कब्जा कर जीता सीजन का पहला खिताब

By विनीत कुमार | Published: February 26, 2018 02:28 PM2018-02-26T14:28:03+5:302018-02-26T14:36:08+5:30

समीर ने कई बार कोर्ट में बेहतरीन क्रॉस कोर्ट स्मैश लगाए और शानदार खेल दिखाया।

badminton sameer verma win swiss open super tournament title defeating jan O jorgensen | बैडमिंटन: समीर वर्मा ने स्विस ओपन पर कब्जा कर जीता सीजन का पहला खिताब

समीर वर्मा

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी डेनमार्क के जेन ओ जोर्गनसेन को हराकर स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया है। मध्य प्रदेश के 23 साल के समीर ने जबर्दस्त खेल क्षमता का प्रदर्शन करते हुए 36 मिनट में 21-15, 21-13 से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।

पिछले साल सैयद मोदी ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड जीतने वाले समीर का इस सीजन में यह पहला खिताब है। समीर पिछले साल हॉन्ग कॉन्ग सुपर सीरीज के फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रहे थे। स्विस ओपन जीतने के साथ समीर किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणॉय के क्लब में भा शामिल हो गए हैं जिन्होंने क्रमश: 2015 और 2016 में यह खिताब अपने नाम किया था। (और पढ़ें- विंटर ओलंपिक 2018: रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन, इस देश ने सबसे ज्यादा मेडल जीतने का बनाया रिकॉर्ड)

बता दें कि जोर्गनसेन एड़ी में चोट के कारण करीब सात महीनों तक खेल से दूर थे और इसी सीजन में उन्होंने वापसी की है।

समीर ने रविवार को खेले गए फाइनल में अच्छी शुरुआत की और 3-0 की बढ़त बनाई। पहले गेम में समीर का यह दबदबा आगे भी कायम रहा और ब्रेक तक उन्होंने इस बढ़त को 11-7 कर लिया। समीर पूरे गेम में हावी रहे और प्रतिद्वंद्वी को कभी भी हावी होने का मौका नहीं दिया और गेम 21-15 से जीता। पहला गेम 17 मिनट में खत्म हुआ।

दूसरे गेम में यही सिलसिला कायम रहा। समीर ने कई बार कोर्ट में बेहतरीन क्रॉस कोर्ट स्मैश लगाए और ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बना ली। इसके बाद उन्होंने यह बढ़त 14-9 और फिर 21-13 से दूसरा गेम भी अपने नाम कर लिया। (और पढ़ें- धवन को शांत रखने के लिए कोहली ने की हेड मसाज, वीडियो हुआ वायरल तो लोग लेने लगे मजे)

Web Title: badminton sameer verma win swiss open super tournament title defeating jan O jorgensen

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे