बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिपः पीवी सिंधु जीतीं, लेकिन क्वॉर्टर फाइनल में इंडोनेशिया से हारा भारत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 9, 2018 06:17 PM2018-02-09T18:17:37+5:302018-02-09T18:19:15+5:30

बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में सिंधु की जीत के बावजूद इंडोनेशिया से हारा भारत

Badminton Asia Team Championship: PV Sindhu wins, India lost 1-3 to Indonesia | बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिपः पीवी सिंधु जीतीं, लेकिन क्वॉर्टर फाइनल में इंडोनेशिया से हारा भारत

पीवी सिंधु

एशिया टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय महिलाओं का अभियान समाप्त हो गया है। शुक्रवार को भारतीय टीम को इंडोनेशिया के हाथों 1-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी। ये भारत की गुरुवार को जापान के हाथों मिली 1-4 से शिकस्त के बाद लगातार दूसरी हार है। भारत की तरफ से पीवी सिंधु के अलावा और कोई भी खिलाड़ी जीत हासिल नहीं कर सका। 

सिंधु ने सिंगल्स के पहले मैच में महज 48 मिनट में फितरियानी फितरियानी को 21-13, 24-22 से हराते हुए भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने इंडोनेशिया से अगले तीन मैच गंवाया और उसका अभियान समाप्त हो गया। 

दूसरे मैच के बाद डबल्स मुकाबले में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी दुनिया की सातवीं नंबर की ग्रेसिया पोली और अपरियानी रहायु की जोड़ी से 5-21, 16-21 से हार गई। इस मैच में पोनप्पा और सिक्की की जोड़ी महज 29 मिनट में ही हार गई। 

तीसरे मैच में सिंगल्स मुकाबले में भारत की श्री कृष्णा प्रिया कुदारावल्ली को एकतरफा मैच में इंडोनेशिया की हन्ना रामादीनी ने महज 32 मिनट में  8-21, 15-21 से हरा दिया।

1-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम को आखिरी डबल्स मुकाबले में जीत की उम्मीद थी लेकिन संयोगित घोरपड़े और सिंधु की जोड़ी को एंगिया शेट्टा और नी केटट महाडेवी की इंडोनेशियाई जोड़ी ने महज 32 मिनट में 21-9, 21-18 से हराते हुए भारत की वापसी की उम्मीदें खत्म कर दी।

इस हार के बावजूद भारत के पास मई में होने वाले उबेर कप के लिए क्वॉलिफाई करने का मौका होगा। क्वॉलिफिकेशन का फैसला सभी महाद्वीपीय प्रतियोगिताओं के समापन के बाद टीमों की वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर होगा। 

Web Title: Badminton Asia Team Championship: PV Sindhu wins, India lost 1-3 to Indonesia

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे