एशिया टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सिंधु का शानदार प्रदर्शन, भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 3-2 से हराया

By विनीत कुमार | Published: February 6, 2018 04:55 PM2018-02-06T16:55:21+5:302018-02-06T17:02:01+5:30

भारत अब गुरुवार को जापान से भिड़ेगा जिसमें कई दिग्गज खिलाडी मौजूद हैं।

asia team badminton championship pv sindhu performance india beat hong kong | एशिया टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सिंधु का शानदार प्रदर्शन, भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 3-2 से हराया

पीवी सिंधु

मलेशिया में जारी एशिया टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है। रियो ओलंपिक की सिल्वर गर्ल पीवी सिंधु की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को एक रोमांचक मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को 3-2 से हराया। लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल चोट के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रही है।

हालांकि, सिंधु ने उनकी कमी की भरपाई जरूर की। सिंधु ने पहले एकल मैच जीता और फिर एन सिक्की रेड्डी के साथ युगल मुकाबला भी जीतने में अहम भूमिका निभाई। इंडिया ओपन के फाइनल में हाल में हार का सामना करने वाली सिंधु ने मलेशिया में अपने पहले एकल मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग की यिप पुइ यिन को 21-12, 21-18 से हराया। 

इसके बाद अश्विनी पोनप्पा और प्रजाक्ता सावंत की जोड़ी को निंग विंग युंग और येउंग नागा टिंग को 52 मिनट चले मैच में 22-20, 20-22, 10-21 से हराया।  तीसरा मैच एकल मुकबला था जिसमें भारत की श्री कृष्णा प्रिया कुदारावाली को चेउंग यिंग मी से 19-21, 21-18, 20-22 से हार मिली। भारत यहां 1-2 से पिछड़ रहा था लेकिन इसके बाद सिंधु ने सिक्की रेड्डी के साथ मिलकर युगल मुकाबला जीतते हुए भारत को बराबरी पर ला दिया।

आखिर में ऋतविका गडे ने येउंग सम यी को 16-21, 21-16, 21-13 से हराकर भारत को रोमांचक दिला दी।

बता दें कि एशिया टीम चैम्पियनशिप दरअसल उबेर कप फाइनल में क्वालीफाई करने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले खिलाड़ी इसी साल मई में बैंकॉक में होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वॉलीफाई कर जाएंगे।

बहरहराल, भारत अब गुरुवार को जापान से भिड़ेगा जिसमें वर्ल्ड नंबर-2 अकाने यामागुची और मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन नोजोमी ओकुहारा जैसी दिग्गज खिलाडी मौजूद हैं। 

 

Web Title: asia team badminton championship pv sindhu performance india beat hong kong

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे