ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप: साई प्रणीत ने अपने ही देश के एचएस प्रणॉय को हराया, दूसरे दौर में पहुंचे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 6, 2019 06:06 PM2019-03-06T18:06:46+5:302019-03-06T18:06:46+5:30

Sai Praneeth beat HS Prannoy: भारत के बी साई प्रणीत हमवतन एचएस प्रणॉय को को हराते हुए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं

All England Championships: Sai Praneeth beat HS Prannoy to reach second Round | ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप: साई प्रणीत ने अपने ही देश के एचएस प्रणॉय को हराया, दूसरे दौर में पहुंचे

बी साई प्रणीत ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दौर में एचएस प्रणॉय को हराया

भारत के बी साई प्रणीत हमवतन एचएस प्रणॉय को हराकर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। बुधवार को बर्मिंघम में खेले गए मैच में प्रणीत ने 52 मिनट तक चले मुकाबले में प्रणॉय को 21-19, 21-19 से हराते हुए अगले दौर में जगह बना ली है। 

दूसरे दौर में प्रणीत का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग के एनजी का लॉन्ग एंगुस से होगा। एंगुल ने पहले दौर में इंडोनेशिया के सिनिसुका गिनटिंग को 21-18, 13-21, 21-11 से हराया था।

इस जीत के साथ ही प्रणीत ने प्रणॉय के साथ हुए मुकाबलों में स्कोर 2-2 कर लिया है। प्रणीत 2011 और 2013 में हुए पिछले दो मुकाबलों में प्रणॉय से हारे थे लेकिन बुधवार को उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया।

पिछले साल कई स्वास्थ्य समस्याओं और चोटों से जूझने वाले प्रणॉय अब भी अपनी लय हासिल करने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि उन्होंने ऑल इंग्लैंड के पहले दौरे में कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन प्रणीत के स्ट्रोक्स कहीं बेहतरीन रहे।

क्या है ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप

ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप दुनिया के सबसे पुराने बैडमिंटन टूर्नामेंट्स में से एक है, जो हर साल इंग्लैंड में आयोजित होता है। इसे 2007 में सुपरसीरीज का दर्जा दिया गया, जिसे 2011 में सुपरसीरीज प्रीमियर का दर्जा दे दिया गया।

Web Title: All England Championships: Sai Praneeth beat HS Prannoy to reach second Round

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे