ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप: पीवी सिंधु पहले ही दौर में हारीं, कोरियाई खिलाड़ी ने दी मात

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 6, 2019 06:34 PM2019-03-06T18:34:20+5:302019-03-06T18:53:38+5:30

PV Sindhu: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का सफर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले ही दौर में थम गया है, सिंधु को कोरियाई खिलाड़ी ने दी मात

All England Championships: PV Sindhu loses in first round to korea Sung Ji Hyun | ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप: पीवी सिंधु पहले ही दौर में हारीं, कोरियाई खिलाड़ी ने दी मात

पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन के पहले ही दौर में हार गई हैं

भारत की स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु का सफर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले ही दौर में थम गया है। बुधवार को बर्मिंघम में खेले गए मैच में रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता सिंधु पहले ही दौरे में दक्षिण कोरिया की सुंग जी-ह्यून से 16-21, 22-20, 18-21 से हार गईं। 

वहीं पुरुष सिंगल्स मुकाबले में एचएस प्रणॉय भी बी साई प्रणीत से हारकर बाहर हो गए। प्रणीत ने 52 मिनट तक चले मुकाबले में प्रणॉय को 21-19, 21-19 से हराते हुए अगले दौर में जगह बना ली है। 

कड़े टक्कर के बाद कोरियाई खिलाड़ी से हारीं सिंधु 
 
इस मैच में पहले सेट में सिंधु और सुंग के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और 12 अंकों तक मुकाबला बराबरी का था। लेकिन इसके बाद सुंग ने जोरदार खेल दिखाते हुए सेट 21-16 से अपने नाम कर लिया।

दूसरे सेट में भी सिंधु ने जोरदार मुकाबला किया और एक समय 16-20 से पिछड़ने के बावजूद वापसी करते हुए 22-20 से सेट अपने नाम करते हुए मैच को आखिरी सेट तक ले गई।

तीसरे सेट में सिंधु और कोरियाई खिलाड़ी के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। एक समय स्कोर बराबरी पर था लेकिन आखिरी समय में सुंग ने 18-21 से सेट जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

क्या है ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप

ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप दुनिया के सबसे पुराने बैडमिंटन टूर्नामेंट्स में से एक है, जो हर साल इंग्लैंड में आयोजित होता है। इसे 2007 में सुपरसीरीज का दर्जा दिया गया, जिसे 2011 में सुपरसीरीज प्रीमियर का दर्जा दे दिया गया। 

पहली बार ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 1899 में इंग्लैंड के हार्टीकल्चर हाल्स में किया गया था। दुनिया के इस सबसे पुराने टूर्नामेंट में से एक की इनामी राशि 7 करोड़ (10 लाख डॉलर) रुपये है। सिंगल्स के विजेता को 50 लाख रुपये और डबल्स विजेता को 52 लाख रुपये का इनाम मिलता है।

Web Title: All England Championships: PV Sindhu loses in first round to korea Sung Ji Hyun

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे