दिग्गज पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टीकाराम की कारोना वायरस से मौत
By भाषा | Published: July 16, 2020 10:33 PM2020-07-16T22:33:18+5:302020-07-16T22:33:18+5:30
Ramesh Tikaram: दिग्गज पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टीकाराम की गुरुवार को यहां अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई। टीकाराम अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित थे
बेंगलुरु: अर्जुन पुरस्कार विजेता और दिग्गज पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टीकाराम की गुरुवार को यहां अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई। भारतीय पैरा बैडमिंटन के अध्यक्ष एनसी सुधीर ने यह जानकारी दी। सुधीर ने बयान में कहा, ‘‘हमें यह सूचित करते हुए दुख है कि रमेश टीकाराम का आज दोपहर निधन हो गया।’’
सुधीर ने बताया कि 51 साल के टीकाराम को बुखार और खांसी थी और उन्हें 29 जून को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि टीकाराम के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। टीकाराम के मित्र केवाई वेंकटेश ने बताया कि इस खिलाड़ी ने 2001 में देश में अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट को लाने में अहम भूमिका निभाई थी।
दिग्गज खिलाड़ी के एक मित्र के वाई वेंकटेश ने कहा कि टीकाराम ने 2001 में देश में अंतर्राष्ट्रीय पैरा-बैडमिंटन टूर्नामेंट लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।