टोयोटा किर्लोस्कर, एस्कॉर्ट ट्रैक्टर की बिक्री घटी, कारों की डिमांड भी हुई कम

By भाषा | Published: December 2, 2019 03:02 PM2019-12-02T15:02:30+5:302019-12-02T15:02:30+5:30

नवंबर 2018 में इसने 8005 ट्रैक्टर बेचे थे। कंपनी ने बताया कि इस दौरान घरेलू बाजार में उसके 7,379 ट्रैक्टर बिके। एक साल पहले यह आंकड़ा 7,641 का था। नवंबर 2019 में कंपनी का निर्यात घट कर 263 इकाई रह गया।

Toyota Kirloskar Escorts tractor sales down in November | टोयोटा किर्लोस्कर, एस्कॉर्ट ट्रैक्टर की बिक्री घटी, कारों की डिमांड भी हुई कम

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकंपनियों का यह भी कहना है कि वह जानबूझकर अपने डीलरों को वाहनों की बिक्री कम रख रहे हैं जिससे की ज्यादा स्टॉक न जमा हो।वाहनों की कम बिक्री के पीछे BS-6 एमिशन को लागू होना बताया जा रहा है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाहनों की बिक्री नवंबर में 18.86% घट कर 9,241 इकाई रही। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल इसी माह 11,390 वाहन बेचे थे। बयान के मुताबिक आलोच्य माह में कंपनी ने घरेलू बाजार में 8,312 वहन बेचे जबकि एक साल पहले बिक्री का आंकड़ा 10,721 था। यह बिक्री में 22 % गिरावट दर्शाता है। कंपनी अपने विनिर्माण की श्रृंखला में सुधार कर रही है। वह प्रदूषण मानक बीएस-6 को अपनाने जा रही। इसके लिए पुराना स्टॉक दिसंबर तक निकालने का प्रयास है।

इस दौरान इसका निर्यात 38.86% बढ़ कर 929 इकाई तक पहुंच गया। एक साल पहले इसी माह निर्यात 669 इकाई का रहा। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उप प्रबंध-निदेशक एन राज ने कहा, ‘हम जानबूझ कर डीलरों को वाहनों की बिक्री कम कर रखे हैं। ताकि उनके पास जमा स्टॉक कम रहे और बाजार में ऊंची पेशकश न करनी पड़े।

हम अपने उत्पादन को समायोजित कर रहे हैं ताकि अप्रैल 2020 में बीएस6 मानक के वाहनों के आने से पहले हमारे डीलरों पर दबाव न बढ़े।’’ उन्होंने कहा कि बाजार में सकारत्मक भाव नवंबर 2019 में भी बना रहा और यह बात सभी मॉडल के उसके वाहनों के लिए ग्राहकों के आर्डर में उछाल से झलकती है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि निकट भविष्य में खुदरा बिक्री में यह गति बनी रहेगी।

एस्कॉर्ट्स लि के ट्रैक्टरों की बिक्री इस वर्ष नवंबर महीने में 4.5% गिरकर 7,642 इकाई रही। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। नवंबर 2018 में इसने 8005 ट्रैक्टर बेचे थे। कंपनी ने बताया कि इस दौरान घरेलू बाजार में उसके 7,379 ट्रैक्टर बिके। एक साल पहले यह आंकड़ा 7,641 का था। नवंबर 2019 में कंपनी का निर्यात घट कर 263 इकाई रह गया। पिछले साल इसी महीने में इसने 364 ट्रैक्टर विदेशों में बेचे थे।

Web Title: Toyota Kirloskar Escorts tractor sales down in November

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे