Toyota Innova Crysta और Fortuner में हुआ फीचर अपडेट, कीमत में भी इज़ाफा

By सुवासित दत्त | Published: September 3, 2018 11:06 AM2018-09-03T11:06:55+5:302018-09-03T11:06:55+5:30

1 सितंबर, 2018 से IRDA द्वारा पांच साल के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य किए जाने के बाद कार की कीमतों में भी बदलाव आए हैं।

Toyota Innova Crysta, Fortuner get more features | Toyota Innova Crysta और Fortuner में हुआ फीचर अपडेट, कीमत में भी इज़ाफा

Toyota Innova Crysta और Fortuner में हुआ फीचर अपडेट, कीमत में भी इज़ाफा

टोयोटा ने अपनी मशहूर कारें Innova Crysta, Innova Crysta Touring Sport और Fortuner के फीचर्स को अपग्रेड किया है। अब इन तीनों कारों के सभी वेरिएंट्स में इमरजेंसी ब्रेक सिग्नल, रियर फॉग लैंप, फ्रंट एलईडी फॉग लैंप, एंटी-थेफ्ट अलार्म (ग्लास ब्रेक और अल्ट्रासोनिक सेंसर के साथ) दिए जाएंगे।

Toyota Innova Crysta GX के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, पावर-फोल्डिंग विंग मिरर (पडल लैंप के साथ), स्पीड एंड इम्पैक्ट सेंसिटिव डोर लॉक/अनलॉक जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। Toyota Fortuner के फीचर्स को भी अपडेट किया गया है। अब इसमें पैसेंजर साइड पावर सीट, एंटी-थेफ्ट अलार्म (ग्लास ब्रेक और अल्ट्रासोनिक सेंसर के साथ), इमरजेंसी ब्रेक सिग्नल, रियर फॉग लैंप, इलेक्ट्रोक्रोमेटिक इनसाइड रियर-व्यू मिरर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

कंपनी ने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, इनोवा टुअरिंग स्पोर्ट और फॉर्च्यूनर की कीमतों में भी इज़ाफा किया है। 1 सितंबर को IRDA द्वारा पांच साल के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य किए जाने के बाद कार की कीमतों में भी बदलाव आए हैं। अब 2018 Toyota Innova Crysta की एक्स-शोरूम कीमत 14.65 लाख रुपये से लेकर 22.06 लाख रुपये के बीच हो गई है।

वहीं, 2018 Toyota Innova Crysta Touring Sport की एक्स-शोरूम कीमत 18.59 लाख रुपये से लेकर 23.06 लाख रुपये तक हो गई है। 2018 Toyota Fortuner की एक्स-शोरूम कीमत अब 27.27 लाख रुपये से लेकर 32.97 लाख रुपये के बीच हो गई है।

Web Title: Toyota Innova Crysta, Fortuner get more features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे