Tata Motors की घरेलू सेल्स में दर्ज किया गया 21 प्रतिशत का उछाल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 3, 2018 10:36 AM2018-08-03T10:36:13+5:302018-08-03T10:39:41+5:30

Tata Motors के रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने घरेलू सेल्स में कुल 21.3 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया है। जुलाई 2018 में कंपनी ने कुल 51,896 युनिट्स की बिक्री की है जबकि जुलाई 2017 में ये आकड़ा 42,775 युनिट्स का था। 

Tata Motors's domestic sales increased21% | Tata Motors की घरेलू सेल्स में दर्ज किया गया 21 प्रतिशत का उछाल

Tata Motors की घरेलू सेल्स में दर्ज किया गया 21 प्रतिशत का उछाल

Tata Motors के रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने घरेलू सेल्स में कुल 21.3 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया है। जुलाई 2018 में कंपनी ने कुल 51,896 युनिट्स की बिक्री की है जबकि जुलाई 2017 में ये आकड़ा 42,775 युनिट्स का था। 

कंपनी की मानें तो घरेलू पैसेंजर गाड़ियों की सेल्स में 14.37 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। जुलाई 2018 में कुल 17,079 युनिट्स घरेलू पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई है जबकि जुलाई 2017 में कुल 14,933 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हो पाई थी।

पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री पर टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट(पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस) मयंक प्रतीक ने कहा कि पैसेंजर गाड़ियों की ज्यादा बिक्री कंपनी की नई जनरेशन कारों की वजह से हुआ है। उन्होंने आगे कहा की कंपनी की नई जनरेशन कार जैसे Tiago, Tigor, Hexa और Nexon को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इन कारों की डिमांड काफी ज्यादा होने के कारण पैसेंजर गाड़ियों की सेल्स में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

मयंक प्रतीक ने आगे कहा कि हाल ही में लॉन्च कि गई नई Tata Nexon AMT को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हम अपने वॉल्यूम और मार्केट शेयर को बढ़ाने की पुरी कोशिश कर रहे हैं।

इसके आगे कंपनी ने कहा कि कॉमर्शियल गाड़ियों की सेल्स की बात करें तो जुलाई 2018 में 34,817 युनिट्स की बिक्री हुई है जबकी साल 2017 में ये आंकड़ा 27,842 युनिट्स का था।

हेवी और मिडियम ट्रक्स की बिक्री में 18 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है जबकि लाइट ट्रक सेगमेंट की सेल्स में 17  प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। 

एक्सपोर्ट की बात करें तो साल 2017 के मुकाबले साल 2018 में 44 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। साल 2017 में कंपनी ने 4,971 युनिट्स का एक्शपोर्ट किया था जबकि साल 2018 जुलाई में ये आंकड़ा 4,971 युनिट्स तक पहुंच गया है।

Web Title: Tata Motors's domestic sales increased21%

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे