Tata ने की 7-सीटर Harrier H7X की रोड टेस्टिंग, जानिए ये एसयूवी 5-सीटर H5X से है कितनी अलग

By धीरज पाल | Published: November 10, 2018 01:53 PM2018-11-10T13:53:16+5:302018-11-10T13:53:16+5:30

Tata Harrier में 2.0-लीटर KRYOTEC, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा होगा। ये इंजन 5-सीटर वर्जन के लिए 140 बीएचपी और 7-सीटर वर्जन के लिए 170 बीएचपी पावर जेनरेट करेगा।

Tata Harrier H7X 7-seater SUV More Powerful Than 5-seater Model Know facts | Tata ने की 7-सीटर Harrier H7X की रोड टेस्टिंग, जानिए ये एसयूवी 5-सीटर H5X से है कितनी अलग

Tata ने की 7-सीटर Harrier H7X की रोड टेस्टिंग, जानिए ये एसयूवी 5-सीटर H5X से है कितनी अलग

हाल ही में Tata ने 7-सीटर वाली एसयूवी Harrier H7X को भारतीय सड़कों पर टेस्ट किया है। टाटा का यह नया मॉडल की एसयूवी Harrier SUV पर आधारित होगा।  Tata Harrier को नई Omega प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये प्लेटफॉर्म Land Rover के D8 आर्किटेक्चर से प्रेरित है।

Tata Harrier 7-सीटर और 5-सीटर ऑप्शन में आएगी। पहले 5-सीटर Tata Harrier को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल Tata Harrier से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन, अभी तक मिली खबरों के मुताबिक Tata Harrier को नई Omega प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। 

जानिए 5-सीटर और 7-सीटर एसयूवी में अंतर

Tata Harrier में 2.0-लीटर KRYOTEC, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा होगा। ये इंजन 5-सीटर वर्जन के लिए 140 बीएचपी और 7-सीटर वर्जन के लिए 170 बीएचपी पावर जेनरेट करेगा। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। हालिया मीडिया रिपोट्स की मानें तो 5-सीटर मॉडल में केवल मैनूअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगा। वहीं, Harrier 7-seater SUV की ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ही ऑप्शन के साथ आएगा।  

जबकि Harrier में केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव ले-आउट होगा। वहीं, 7-सीटर Harrier में ऑल-व्हील-ड्राइव और फ्रंट-व्हील-ड्राइव ले-आउट दोनों ही होंगे। हालांकि अभी टाटा H7X की लॉन्च से संबंधित जानकारी और तारीख का खुलासा नहीं किया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2019 के अंत और 2020 के शुरुआत में बिक्री के लिए मार्केट में आ सकता है। 

ऑटो एक्सपो 2018 में किया था शोकेस

इससे पहले Tata Harrier की बुकिंग की शुरुआत करने के मौके पर टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट) मयंक परीख ने कहा, 'हमने Tata Harrier को 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। तब इसे लोगों ने काफी पसंद किया था। ग्राहकों की इसी उत्सुकता को देखते हुए हमने Tata Harrier पर तेज़ी से काम किया। हमने फैसला किया कि Tata Harrier की बुकिंग त्योहारों के मौके पर शुरू कर दी जाए। Tata Harrier के क्लास-लीडिंग एसयूवी साबित होगी।'

Web Title: Tata Harrier H7X 7-seater SUV More Powerful Than 5-seater Model Know facts

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे