महंगी हुई टाटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी हैरियर, 31,000 तक बढ़ाए सभी मॉडल के दाम

By रजनीश | Published: June 17, 2019 12:35 PM2019-06-17T12:35:58+5:302019-06-17T12:35:58+5:30

लॉन्च होने के बाद यह पहली बार है जब हैरियर की कीमत बढ़ाई गई है। इसके अलावा कई कंपनियों ने कार की कीमत बढ़ाई है उसके पीछे लागत और बीएस-6 के अनुकूल कार में बदलाव को एक बड़ा कारण बताया है...

Tata Harrier Gets A Price Hike Of ₹ 31,000 Across All Variants | महंगी हुई टाटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी हैरियर, 31,000 तक बढ़ाए सभी मॉडल के दाम

हैरियर के चार मॉडल XE, XM, XT और XZ उपलब्ध हैं।

Highlightsटाटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की कीमत 12.99 लाख से शुरू होकर 16.55 लाख तक जाती है। हर महीने लगभग 1500 यूनिट हैरियर की बेची जाती हैं।हैरियर टाटा की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार बन गई है।

टाटा मोटर्स ने बहुत ही शांति ढंग से अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी कार हैरियर की कीमत बढ़ा दिया। टाटा हैरियर की कीमत 31,000 रुपये बढ़ाई गई है। यह कार 12.99 लाख से शुरू होकर 16.55 लाख तक जाती है। कार की ये कीमत इसके एक्स शोरूम दिल्ली की है।

लॉन्च होने के बाद यह पहली बार है जब हैरियर की कीमत बढ़ाई गई है। हालांकि टाटा ने कार की कीमत बढ़ाए जाने के कारण के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया है। हैरियर के XE, XM, XT और XZ मॉडल उपलब्ध हैं।

हैरियर ने बिक्री के मामले में बढ़िया शुरूआत किया। हर महीने लगभग 1500 यूनिट हैरियर की बेची जाती हैं। इसी के साथ हैरियर टाटा की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार बन गई है। पहले और दूसरे नंबर पर अभी भी नेक्सान और टियागो हैं। 

दिलचस्प बात यह है कि हैरियर की कीमत उस दौरान बढ़ाई गई जब बाजार में एमजी की हेक्टर और किया मोटर्स की सेल्टोस उसे कॉम्पिटिशन देने को तैयार हैं। 20 जून को जब सेल्टोस से पर्दा उठेगा वहीं फीचर से भरपूर एमजी की हेक्टर भी लॉन्च होने की तैयारी में है। बढ़ते कॉम्पिटिशन के बीच बिक्री के लिहाज से टाटा हैरियर बढ़ी कीमत महत्वपूर्ण होगी।

Web Title: Tata Harrier Gets A Price Hike Of ₹ 31,000 Across All Variants

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे