रॉयल एनफील्ड ने उतारे स्पेशल एडिशन हेलमेट, सिर्फ 200 लोग होंगे लकी, ये है खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 3, 2019 11:17 AM2019-12-03T11:17:35+5:302019-12-03T11:17:35+5:30

बताया जा रहा है कि हेलमेट के ऊपर दी गई गोल्डन लाइन्स को कुमार ब्रदर्स द्वारा हाथ से पेंट किया गया है। हेलमेट में दी जाने वाली गोल्डन लाइन की तरह ही बुलेट के तेल टैंक पर पिछले लंबे समय से ऐसी ही गोल्डन लाइन्स दी जा रही हैं।

Royal Enfield Launches Limited Edition Pinstripes Helmets | रॉयल एनफील्ड ने उतारे स्पेशल एडिशन हेलमेट, सिर्फ 200 लोग होंगे लकी, ये है खासियत

फोटो क्रेडिट: store.royalenfield.com/

Highlightsये हेलमेट ओपन फेस और फुल फेस दोनों ही मॉडल में उतारे गये हैं।हेलमेट मीडियम (M), लार्ज (L) और एक्स्ट्रा लार्ज (XL) तीन साइज में कंपनी की साइट पर उपलब्ध हैं। 

दो पहिया निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में दो नए और कहा जाए तो कस्टमाइज हेलमेट पेश किये हैं। इन हेलमेट की खासियत ये है कि इनमें पेंट हाथ से किया गया है। एक बात और ध्यान देने वाली है कि ये स्पेशल हेलमेट सिर्फ 200 ग्राहकों को ही मिलेगा। क्योंकि ये हेलमेट लिमिटेड एडिशन के तहत लॉन्च किया गया है।

लिमिटेड एडिशन वाले इस Pinstries हेलमेट को ग्राहक कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ऑनलाइन ऑर्डर के लिये समय 4 दिसंबर 2019 को शाम 4 बजे निर्धारित किया गया है।

ये हेलमेट ओपन फेस और फुल फेस दोनों ही मॉडल में उतारे गये हैं। इनकी कीमत 4000 रुपये और फुल फेस वाले हेलमेट की कीमत 5000 रुपये रखी गई है। हेलमेट मीडियम (M), लार्ज (L) और एक्स्ट्रा लार्ज (XL) तीन साइज में कंपनी की साइट पर उपलब्ध हैं। 

बताया जा रहा है कि हेलमेट के ऊपर दी गई गोल्डन लाइन्स को कुमार ब्रदर्स द्वारा हाथ से पेंट किया गया है। हेलमेट में दी जाने वाली गोल्डन लाइन की तरह ही बुलेट के तेल टैंक पर पिछले लंबे समय से ऐसी ही गोल्डन लाइन्स दी जा रही हैं।


ये हेलमेट सिंपल डिजाइन और ब्लैक कलर पर गोल्डन लाइन्स की वजह से काफी आकर्षक लगते हैं। 

Web Title: Royal Enfield Launches Limited Edition Pinstripes Helmets

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे