रॉयल एनफील्ड ने बंद कीं 500cc वाली बुलेट? इन 3 मॉडलों की बुकिंग बंद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 15, 2020 07:49 AM2020-01-15T07:49:49+5:302020-01-15T07:49:49+5:30

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में BS6 एमिशन पर आधारित Classic 350 लॉन्च की है। इसके अलावा कंपनी 350 सीसी वाली बुलेट के नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल पर भी काम कर रही है।

royal enfield closed bookings of bullet 500 and thunderbird 500 from website | रॉयल एनफील्ड ने बंद कीं 500cc वाली बुलेट? इन 3 मॉडलों की बुकिंग बंद

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsजब तक स्टॉक है तब तक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 की बुकिंग ले रही है।रॉयल एनफील्ड की तरफ से अभी इसको लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन संभावना है कि कंपनी जल्द ही इस पर अपनी मुहर लगा सकती है।

देश में युवाओं सहित हर उम्र वर्ग के लोग बुलेट के दीवाने हैं। कुछ लोगों के पास पहले से बुलेट है तो कुछ लोग खरीदने की तैयारी में होंगे। लेकिन इस खबर से उन लोगों को बड़ा झटका लग सकता है जिन्होंने रॉयल एनफील्ड की थंडरबर्ड 500, बुलेट 500 और क्लासिक 500 में से कोई एक भी खरीदने की तैयारी में होंगे। दरअसल रॉयल एनफील्ड ने इन तीनों ही रेंज वाली अपनी बाइक्स की बुकिंग बंद कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी पहले से ही इन तीनों ही मॉडल का प्रॉडक्शन बंद कर चुकी है लेकिन अब Royal Enfield ने Bullet 500, Classic 500 और  Thunderbird 500 की बुकिंग भी अपनी वेबसाइट से हटा दिया है।

फिलहाल जब तक स्टॉक है तब तक कंपनी क्लासिक 500 की बुकिंग ले रही है। ऐसे में यदि आप क्लासिक 500 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो तुरंत बुकिंग करा लें क्योंकि कंपनी किसी भी समय इस मॉडल की बुकिंग भी बंद कर सकती है।

हालांकि रॉयल एनफील्ड की तरफ से अभी इसको लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन संभावना है कि कंपनी जल्द ही इस पर अपनी मुहर लगा सकती है। इसके पीछे एक मजबूत कारण यह है कि पिछले कई महीनों से 500 सीसी वाले मॉडल्स की बिक्री काफी ज्यादा घट गई है जबकि 350 सीसी वाले मॉडल्स की बिक्री लगातार बढ़ी है।

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में BS6 एमिशन पर आधारित Classic 350 लॉन्च की है। इसके अलावा कंपनी 350 सीसी वाली बुलेट के नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल पर भी काम कर रही है। रॉयल एनफील्ड 500 सीसी वाले मॉडल्स को बंद जरूर कर रही है लेकिन कंपनी कुछ नए मॉडल्स भी लाने की तैयारी में है।

कहा जा रहा है कि यदि कंपनी 500 सीसी की रेंज में कोई नया मॉडल नहीं लाती है तो 350 सीसी और 650 सीसी वाली बाइक के बीच का अंतर काफी ज्यादा हो जाएगा।

Web Title: royal enfield closed bookings of bullet 500 and thunderbird 500 from website

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे