इंडियन ऑयल के चेयरमैन ने कहा इस दिन से बढ़ जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, बताई ये बड़ी वजह

By रजनीश | Published: February 28, 2020 04:24 PM2020-02-28T16:24:16+5:302020-02-28T16:24:16+5:30

नए BS6 ग्रेड वाले ईंधन की चर्चा तभी तेज होने लगी थी जब BS6 वाहनों की चर्चा शुरू हुई थी। कहा यह भी जा रहा है कि नए बीएस6 वाहनों के लिए पेट्रोल और डीजल ईंधन भी BS6 ग्रेड का ही होगा। हालांकि पेट्रोल वाहनों की बात करें तो BS6 कार में  अभी मिल रहा BS4 ग्रेड का पेट्रोल इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन BS6 डीजल कार में...

Petrol diesel prices to go up from April 1 as pumps to sell BS6 fuel | इंडियन ऑयल के चेयरमैन ने कहा इस दिन से बढ़ जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, बताई ये बड़ी वजह

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsआईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि देश की सबसे बड़ी तेल आपूर्तिकर्ता कंपनी ने कम सल्फर वाले डीजल और पेट्रोल के उत्पादन को लेकर अपनी रिफाइनरी को उन्नत बनाने को लेकर 17,000 करोड़ रुपये खर्च किया है। चेयरमैन ने यह भी बताया की BS6 ग्रेड वाले ईंधन की कीमत महंगी होगी लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया की कितनी वृद्धि होगी।

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार को कहा कि वह कम कार्बन उत्सर्जन वाले बीएस-6 मानकों के अनुकूल ईंधन की आपूर्ति एक अप्रैल से करने को तैयार है। इससे ईंधन के खुदरा दाम में मामूली वृद्धि होगी।

आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि देश की सबसे बड़ी तेल आपूर्तिकर्ता कंपनी ने कम सल्फर वाले डीजल और पेट्रोल के उत्पादन को लेकर अपनी रिफाइनरी को उन्नत बनाने को लेकर 17,000 करोड़ रुपये खर्च किया है।

कीमत वृद्धि के बारे में सिंह ने कहा, ‘‘ईंधन के खुदरा दाम में एक अप्रैल से वृद्धि जरूर होगी लेकिन यह मामूली होगी। एक अप्रैल से नये ईंधन की बिक्री शुरू होगी जिसमें सल्फर की मात्रा केवल 10 पीपीएम (पार्ट पर मिलियिन) होगी, जो अभी 50 पीपीएम है।’’

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कीमत में कितनी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम ग्राहकों पर बोझ नहीं डालेंगे।’’ सिंह ने कहा, ‘‘सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने अपनी रिफाइनरी को उन्नत बनाने के लिये 35,000 करोड़ रुपये निवेश किया है। इसमें से 17,000 करोड़ रुपये अकेले आईओसी ने निवेश किया है।’’

नए BS6 ग्रेड वाले ईंधन की चर्चा तभी तेज होने लगी थी जब BS6 वाहनों की चर्चा शुरू हुई थी। कहा यह भी जा रहा है कि नए बीएस6 वाहनों के लिए पेट्रोल और डीजल ईंधन भी BS6 ग्रेड का ही होगा। हालांकि पेट्रोल वाहनों की बात करें तो BS6 कार में  अभी मिल रहा BS4 ग्रेड का पेट्रोल इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन BS6 डीजल कार में कुछ दिनों के लिए तो ठीक है लेकिन लंबे समय तक BS4 ग्रेड का डीजल इस्तेमाल करने से इंजन में कुछ दिक्कत आ सकती है। हालांकि अभी तक कार कंपनियों और किसी अन्य संस्थाओं द्वारा इसके बारे में ज्यादा कुछ कहा नहीं गया है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Petrol diesel prices to go up from April 1 as pumps to sell BS6 fuel

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे