मंदी के इस दौर में भी ह्युंडई को बड़ी सफलता, इस कार की हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 13, 2019 07:58 AM2019-10-13T07:58:35+5:302019-10-13T07:58:35+5:30

टाटा, महिंद्रा, ह्युंडई, मारुति जैसी कई कंपनियों को जहां मंदी के बुरे दौर से गुजरना पड़ रहा है वहीं भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली नई कार निर्माता कंपनी एमजी और किया को भी बिक्री के मामले शानदार सफलता मिली है।

Over 42,000 Hyundai Venue SUVs Sold In 5 Months Bags Over 75,000 Bookings | मंदी के इस दौर में भी ह्युंडई को बड़ी सफलता, इस कार की हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsवेन्यू ने बिक्री के मामले में मारुति की ब्रेजा, अर्टिगा और खुद की कंपनी की क्रेटा को पीछे छोड़ दिया है। वेन्यू कार 4 मीटर से छोटी कैटेगरी की SUV गाड़ी है जो 3 इंजन ऑप्शन के साथ आती है।

वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई की कार वेन्यू (Venue) की बिक्री से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कार लोगों को अपनी तरफ आकर्षिक करने में सफल रही। देश में चल रहे आर्थिक मंदी के बीच ऑटोमोबाइल सेक्टर में जहां कई कंपनियों की गाड़ियों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली वहीं वेन्यू की शानदार बिक्री हुयी। लॉन्चिंग के बाद से अब तक 75,000 से ज्यादा वेन्यू बुक की जा चुकी हैं जिनमें से 42,681 कारों की डिलिवरी की जा चुकी है।

वेन्यू ने बिक्री के मामले में मारुति की ब्रेजा, अर्टिगा और खुद की कंपनी की क्रेटा को पीछे छोड़ दिया है। वेन्यू कार 4 मीटर से छोटी कैटेगरी की SUV गाड़ी है जो 3 इंजन ऑप्शन के साथ आती है। एक तो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है दूसरा 1.4 लीटर डीजल इंजन है और तीसरा 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। 3 तरह के इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली यह कार 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स, 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रासमिशन के साथ आती है।

टाटा, महिंद्रा, ह्युंडई, मारुति जैसी कई कंपनियों को जहां मंदी के बुरे दौर से गुजरना पड़ रहा है वहीं भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली नई कार निर्माता कंपनी एमजी और किया को भी बिक्री के मामले शानदार सफलता मिली है। किया के ही एक बयान के मुताबिक किया मोटर्स ने 22 अगस्त को सेल्टोस के लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी और अगस्त सितंबर के बीच उसने 13,990 यूनिट्स की बिक्री की है।

Web Title: Over 42,000 Hyundai Venue SUVs Sold In 5 Months Bags Over 75,000 Bookings

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे