दो साल के भीतर MG मोटर लॉन्च करेगी 4 नई SUV, इलेक्ट्रिक के साथ 7 सीटर कार की तैयारी

By रजनीश | Published: June 29, 2019 03:33 PM2019-06-29T15:33:57+5:302019-06-29T15:33:57+5:30

हेक्टर में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 143एचपी का पॉवर और 250एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन की बात करें तो 2.0 लीटर का दिया गया है।

mg motor to launch four new suvs in india over the next two years Includes eZS and 7 Seat Hector | दो साल के भीतर MG मोटर लॉन्च करेगी 4 नई SUV, इलेक्ट्रिक के साथ 7 सीटर कार की तैयारी

एमजी हेक्टर।

एमजी मोटर्स ने भारत में अपनी पहली कार हेक्टर लॉन्च कर दिया। इसकी कीमत 12.18 लाख रुपये रखी गई है। अपने शुरुआती दौर में कंपनी ने अभी 120 शोरूम या टचप्वाइंट बनाए हैं लेकिन साल के अंत कंपनी का लक्ष्य इसकी संख्या बढ़ाकर 250 पहुंचाने का है।

इसके साथ ही कंपनी अगले 2 साल में 4 औऱ नई एसयूवी (SUV) भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में है। कंपनी की तैयारी भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी eZS लाने की भी है। इस कार की कीमत 15 से 20 लाख के बीच हो सकती है। कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार की टक्कर अन्य कंपनियों की आने वाली इलेक्ट्रिक कार से होगी।

इसके अलावा कंपनी एक 7 सीटर एसयूवी भी लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि उसकी इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 300 किमी की दूरी तय करेगी। हाल ही में लॉन्च हुई एमजी हेक्टर कार अपने सेगमेंट की पहली इंटरनेट कनेक्टेड एसयूवी है। इस कार में दिया गया इन्फोटेनमेंट सिस्टम की डिजाइन और फीचर काफी अपग्रेड है।

हेक्टर में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 143एचपी का पॉवर और 250एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन की बात करें तो 2.0 लीटर का दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48वी माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट दिया गया है। हाइब्रिड मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

सेफ्टी के लिए फ्रंट में ड्युअल एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स दिया गया है।

Web Title: mg motor to launch four new suvs in india over the next two years Includes eZS and 7 Seat Hector

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे