MG मोटर ने इलेक्ट्रिक वाहन के लिये गुरुग्राम में शुरू किया पहला फास्ट चार्जिंग स्टेशन

By भाषा | Published: November 20, 2019 01:45 PM2019-11-20T13:45:03+5:302019-11-20T13:45:03+5:30

कंपनी इस साल दिसंबर में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ‘एमजी जेडएस ईवी’ बाजार में उतारने वाली है। कंपनी ने कहा कि वह जल्दी ही दिल्ली-एनसीआर में दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और नोएडा में भी तीन अन्य फास्ट चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत करेगी।

MG Motor install first EV fast charging station in Gurugram | MG मोटर ने इलेक्ट्रिक वाहन के लिये गुरुग्राम में शुरू किया पहला फास्ट चार्जिंग स्टेशन

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsमुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और अहमदाबाद में एमजी के शोरूम में छह अन्य सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी बनाये जायेंगे। कंपनी ने कहा कि उनका प्रयास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी बनाना है।

वाहन कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने गुरुग्राम स्थित शोरूम में मंगलवार को अपने पहले वाहन चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने स्वच्छ ऊर्जा संबंधी समाधान तैयार करने वाली कंपनी फॉर्टम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया के साथ मिलकर 50 किलोवाट के इस सार्वजनिक डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत की है।

कंपनी ने कहा कि वह जल्दी ही दिल्ली-एनसीआर में दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और नोएडा में भी तीन अन्य फास्ट चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत करेगी। इसके अलावा मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और अहमदाबाद में एमजी के शोरूम में छह अन्य सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी बनाये जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि कंपनी इस साल दिसंबर में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ‘एमजी जेडएस ईवी’ बाजार में उतारने वाली है। कंपनी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, “भारत में इलेक्ट्रिक वाहन में अग्रणी बनने के लक्ष्य के साथ हम उपभोक्ताओं को चार्जिंग की पर्याप्त बुनियादी संरचना मुहैया कराने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। हमारा प्रयास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी बनाना है।’’

Web Title: MG Motor install first EV fast charging station in Gurugram

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे