Mercedes-Benz पूरे भारत में लगाएगी फ्री प्री-होलिडे चेक अप कैंप

By सुवासित दत्त | Published: March 30, 2018 11:01 AM2018-03-30T11:01:14+5:302018-03-30T11:01:14+5:30

ये प्री-होलिडे चेक अप कैंप 1 अप्रैल से लेकर 31 मई तक लगाया जाएगा। ये कैंप पूरे देश में लगाया जाएगा।

Mercedes-Benz to organise free Pre-Holiday Check up camp in India | Mercedes-Benz पूरे भारत में लगाएगी फ्री प्री-होलिडे चेक अप कैंप

Mercedes-Benz पूरे भारत में लगाएगी फ्री प्री-होलिडे चेक अप कैंप

Highlightsये प्री-होलिडे चेकअप कैंप 1 अप्रैल से 31 मई तक चलाया जाएगाइसके लिए कंपनी के एक्सपर्ट Mercedes-Benz के ग्राहकों की समस्याएं निपटाएंगे

लग्ज़री कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने एक प्री-होलिडे चेक अप कैंप लगाने की घोषणा की है। ये चेक अप कैंप फ्री होगा और 1 अप्रैल से लेकर 31 मई तक पूरे देश में चलेगा। इस फ्री प्री-होलिडे चेक अप कैंप के तहत Mercedes-Benz के ग्राहकों को कंपनी के सर्टिफाइड और ट्रेंड टेकनिशियन सर्विस देंगे। इस दौरान ग्राहकों को एक्सेसरी और लाइफस्टाइल कलेक्शन पर आकर्षक ऑफर भी दिया जाएगा। कंपनी के मुताबिक ये कैंप Mercedes-Benz के 'Go to Customer' स्ट्रैटेजी के तहत चलाया जाएगा।

Mercedes-Benz S-Class फेसलिफ्ट ने रखा भारत में कदम, जानें इस लग्ज़री कार की कीमत

इस कैंप के दौरान फ्री एसी चेकअप, टायर, ब्रेक, फ्लूड लेवल और इलेक्ट्रॉनिक-इलेक्ट्रिकल चेकअप किया जाएगा। इसके अलावा ऑयल, कूलेंट, बैटरी हेल्थ की भी जांच की जाएगी। टायर कंडिशन, क्लच और ब्रेक ऑपरेशन, सस्पेंशन और हॉर्न-मिरर ऑपरेशन भी इस सर्विस कैंप का हिस्सा है।

सिंगर नेहा कक्कड़ ने खरीदी नई Mercedes-Benz GLS 350, जानें क्या है इस एसयूवी की खासियत

इस प्री-होलिडे चेक अप कैंप Mercedes-Benz India के मैनेजिंग डायरेक्टर रोलेंड फोल्जर ने कहा, 'ग्राहकों के लिए सेफ्टी, कंफर्ट और ओनरशिप एक्सपीरिएंस एक ज़रूरी चीज है। तय समय पर सर्विस चेक करते रहने पर Mercedes-Benz की कारें अपना सही परफॉर्मेंस दे पाती हैं। इस प्री-होलिडे चेकअप कैंप के ज़रिए हम हमारे ग्राहकों को होने वाली किसी भी तरह की परेशानी को तुरंत दूर करना चाहते हैं। इसके लिए हमारी एक्सपर्ट टीम पूरी तरह से ग्राहकों की सेवा में तत्पर है।'

Web Title: Mercedes-Benz to organise free Pre-Holiday Check up camp in India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे