भारत में लॉन्च हुई मारुति की नई Wagon R, जानें कीमत और खूबियां

By स्वाति सिंह | Published: January 23, 2019 01:50 PM2019-01-23T13:50:47+5:302019-01-23T13:50:47+5:30

एक लीटर वाले मैनुअल संस्करण की कीमत 4.19 लाख रुपये से शुरू होकर 4.69 लाख रुपये तक है। इसी श्रेणी के स्वचालित गियर शिफ्ट विकल्प की कीमत 5.16 लाख रुपये है।

Maruti's new Wagon R, Launched in India, Learn Price and Features | भारत में लॉन्च हुई मारुति की नई Wagon R, जानें कीमत और खूबियां

भारत में लॉन्च हुई मारुति की नई Wagon R, जानें कीमत और खूबियां

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को अपनी हैचबैक कार वैगन आर का नया संस्करण पेश किया। इसकी शोरूम में कीमत 4.19 लाख रुपये से 5.69 लाख रुपये के बीच है।

इस नयी कार में कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल का इंजन दिया है। साथ ही ग्राहकों के पास एक लीटर इंजन का विकल्प भी मौजूद रहेगा। इसमें स्वचालित गियर का विकल्प भी है।

एक लीटर वाले मैनुअल संस्करण की कीमत 4.19 लाख रुपये से शुरू होकर 4.69 लाख रुपये तक है। इसी श्रेणी के स्वचालित गियर शिफ्ट विकल्प की कीमत 5.16 लाख रुपये है।

कंपनी ने 1.2 लीटर श्रेणी की कीमत 4.89 लाख रुपये से 5.69 लाख रुपये तक रखी है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि नयी वैगन आर को जल्द ही ना सिर्फ परिवार बल्कि युवा खरीदार भी पसंद करेंगे।’’ 

कंपनी ने इसे अपनी पांचवी पीढ़ी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर विकसित किया है। यह पुरानी वैगन आर की तुलना में अधिक चौड़ी और लंबी है। इससे कार के भीतर पैरों को रखने की जगह (लेग स्पेस) में बढ़ोत्तरी हुई है।

कंपनी को नए मॉडल के लिए 12,000 बुकिंग पहले ही मिल चुकी है।

Web Title: Maruti's new Wagon R, Launched in India, Learn Price and Features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे