तेजी से पसंद की जा रही है मारुति की ये मिनी SUV कार, रेनॉ, टाटा की कारों को दे रही है कड़ी टक्कर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 6, 2019 12:39 PM2019-11-06T12:39:40+5:302019-11-06T12:39:40+5:30

हाल के दिनों में देखने को मिला रहा है कि कार खरीदने वाले ग्राहकों का रुझान छोटे बजट वाली सब 4 मीटर वाली SUV की तरफ बढ़ा है।

maruti suzuki spresso outsells kwid and tiago | तेजी से पसंद की जा रही है मारुति की ये मिनी SUV कार, रेनॉ, टाटा की कारों को दे रही है कड़ी टक्कर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsमारुति एस-प्रेसो सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह कार 6 कलर्स ऑप्शन के साथ आती है।

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की छोटी SUV मारुति एस-प्रेसो (S-Presso) को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कंपनी ने इस कार को पिछले महीने से ही बेचना शुरू किया है।  यह कार आते ही 'मिनी एसयूवी' सेगमेंट में अपनी पहचान बनाने में सफल रही। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पहले महीने में ही इस कार की 10,634 यूनिट्स बेची गई। बिक्री के मामले में इस कार ने रेनॉ की क्विड और टाटा टियागो को पीछे छोड़ दिया है।

मारुति एस-प्रेसो की कीमत 3.69 लाख रुपये से 4.91 लाख रुपये तक है। इस कार का पहला कॉम्पिटिशन मारुति की ही अल्टो से है। इसके बाद यह कार रेनॉ क्विड और टाटा टियागो को भी टक्कर देगी। 

मारुति एस-प्रेसो सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह कार 4 वेरियंट Standard, LXI, VXI, and VXI+ के साथ आती है। कार में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। मारुति एस-प्रेसो का फ्रंट लुक काफी बोल्ड है। इसमें हाई बोनट लाइन, क्रोम ग्रिल और बड़े हैलोजन हेडलैम्प दिए गए हैं। फ्रंट और रियर बंपर को ऐसा लुक दिया गया है जिससे कम कीमत में आने के साथ भी यह कार भारी-भरकम एसयूवी का लुक दे सके। 

नए एमिशन नॉर्म्स पर आधारित है ये कार-
यह कार 6 कलर्स ऑप्शन के साथ आती है। मारुति एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। टॉप वेरियंट्स में ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रासमिशन (AMT) का ऑप्शन भी दिया गया है।

Web Title: maruti suzuki spresso outsells kwid and tiago

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे