मारुति सुजुकी ने बेची 6 लाख ऑटोमैटिक कार, जानें किस कार में है कौन सा सिस्टम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 16, 2019 04:45 PM2019-12-16T16:45:46+5:302019-12-16T16:45:46+5:30

समय के साथ ही कारों की टेक्नॉलॉजी भी अपग्रेड होती जा रही हैं। प्रदूषण को देखते हुए जहां BS-4 एमिशन नॉर्म्स को बदलकर BS-6 कर दिया गया वहीं वाहनों के क्रैश टेस्ट नियम को भी कड़ा बनाया गया है।

Maruti Suzuki automatic cars touch milestone 6 lakh units sold | मारुति सुजुकी ने बेची 6 लाख ऑटोमैटिक कार, जानें किस कार में है कौन सा सिस्टम

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsफाइनेंशियल ईयर 2018-19 में कंपनी ने 2 लाख से ज्यादा ऑटोमैटिक कारों की बिक्री की है।फिलहाल मारुति की 12 कारों के मॉडल में टू-पैडल (ब्रेक-एक्सीलेटर) टेक्नॉलॉजी दी गई है।

मारुति सुजुकी ने 6 लाख से ज्यादा ऑटोमैटिक गाड़ियां बेच ली हैं। ये बातें कंपनी ने एक रिलीज में बताया है। 6 लाख कारों में 5 लाख से ज्यादा कार ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) टेक्नॉलॉजी से लैस हैं। ऑटोमैटिक कारों की बिक्री पिछले 5 सालों में बढ़ी है। कंपनी ने इस टेक्नॉलॉजी को सबसे पहले साल 2014 में सेलेरियो कार में दिया था।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में तीन ऑप्शन देती है। इनमें ऑटो गियर शिफ्ट (AGS), ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) और कॉन्टिनिअसली वैरियबल ट्रांसमिशन (CVT) हैं।

फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में कंपनी ने 2 लाख से ज्यादा ऑटोमैटिक कारों की बिक्री की है। फिलहाल मारुति की 12 कारों के मॉडल में टू-पैडल (ब्रेक-एक्सीलेटर) टेक्नॉलॉजी दी गई है।

एजीएस फीचर ऑल्टो K-10, एस-प्रेसो, वैगन आर, सेलेरियो, इग्निश, स्विफ्ट, डिजायर और विटारा ब्रेजा में दिया गया है। वहीं अर्टिगा, शियाज और XL6 में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) दिया गया है जबकि बलेनो सीवीटी टेक्नॉलॉजी के साथ आती है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ने कहा कि आंकड़ों से लगता है कि नई टेक्नॉलॉजी को कस्टमर एक्सेप्ट कर रहे हैं और इनकी संख्या भी बढ़ रही है।  

Web Title: Maruti Suzuki automatic cars touch milestone 6 lakh units sold

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे