BS-6 में अपग्रेड करने में मारुति और हीरो रही सबसे आगे, ये कार और बाइक्स हैं दौड़ने को तैयार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 29, 2019 05:07 PM2019-11-29T17:07:00+5:302019-11-29T17:07:00+5:30

BS-6 इमिशन नॉर्म्स लागू होने की तारीख करीब आने के साथ ही कंपनियां अपने BS-4 स्टॉक्स को क्लीयर करने के लिए भारी डिस्काउंट भी दे रही हैं।

maruti suzuki and hero motocorp leads in bs6 engine adoption | BS-6 में अपग्रेड करने में मारुति और हीरो रही सबसे आगे, ये कार और बाइक्स हैं दौड़ने को तैयार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsमारुति सुजुकी ने स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर और ब्रेजा जैसी कारों का BS-6 डीजल वेरियंट नहीं लॉन्च करने का फैसला लिया है।जिन कारों के पेट्रोल इंजन में BS-6 अपग्रेडेशन बाकी है, उनमें सेलेरियो मिनी, इको MPV और सेडान कैटेगरी की सियाज  शामिल है। 

साल 2020 में 1 अप्रैल से देशभर में BS-6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएगा। इस नियम के मुताबिक देशभर में 1 अप्रैल से सिर्फ BS-6 एमिशन नॉर्म्स वाले वाहन ही बेचे जा सकेंगे। इस नियम को देखते हुये वाहन निर्माता कंपनियां BS-6 इंजन की तरफ शिफ्ट हो रही हैं। इस मामले में कुछ कंपनियां थोड़ा तेज गति से कदम बढ़ा रही हैं कुछ थोड़ा धीमे। BS-6 में सबसे तेजी से शिफ्ट होने वाली कंपनियों में मारुति और हीरो मोटोकॉर्प हैं।

मारुति सुजुकी ने अपने 8 टॉप सेलिंग मॉडल्स को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर चुकी है जब BS-6 एमिशन को लागू होने में अभी लगभग 4 महीने का समय शेष है। इनमें ऑल्टो, स्विफ्ट और डिजायर शामिल हैं। BS6 इंजन के साथ आने वाले मारुति के मॉडल्स में बलेनो, S-Presso, वैगनॉर हैचबैक, अर्टिगा और XL6 MPV भी शामिल हैं।

बात करें हीरो मोटोकॉर्प की तो इस कंपनी ने भी अपने मोटरसाइकल और स्कूटर के कई मॉडल्स को BS6 एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक अपग्रेड कर चुकी है। 

BS-6 इमिशन नॉर्म्स लागू होने की तारीख करीब आने के साथ ही कंपनियां अपने BS-4 स्टॉक्स को क्लीयर करने के लिए भारी डिस्काउंट भी दे रही हैं। हीरो मोटोकॉर्प के लिए BS-6 एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक बाइक्स लाना एक बड़ी प्रक्रिया है, क्योंकि हीरो के प्रॉडक्ट रेंज में करीब 200 वेरियंट्स हैं। 

सूत्रों के मुताबिक स्पेंलडर, पैशन, HF डीलक्स मोटरसाइकल्स के कई वेरियंट्स और प्लेजर, Maestro Edge स्कूटर्स BS-6 नॉर्म्स के हिसाब से आने की प्रक्रिया में हैं। साथ ही खबर यह भी है कि हीरो ने स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स का BS-4 वर्जन का उत्पादन भी बंद कर दिया है।

वहीं मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर और ब्रेजा जैसी कारों का BS-6 डीजल वेरियंट नहीं लॉन्च करने का फैसला लिया है। कंपनी ने अभी तक S-Cross और सियाज जैसी बड़ी गाड़ियों के डीजल वेरियंट्स के अपग्रेडेशन पर फैसला नहीं लिया है। जिन कारों के पेट्रोल इंजन में BS-6 अपग्रेडेशन बाकी है, उनमें सेलेरियो मिनी, इको MPV और सेडान कैटेगरी की सियाज  शामिल है। 

Web Title: maruti suzuki and hero motocorp leads in bs6 engine adoption

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे