मारुति की इस नई स्कीम से आधी हो जाएगी कार की डाउन पेमेंट, देखें क्या है पूरा प्लान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2020 03:02 PM2020-01-11T15:02:31+5:302020-01-11T15:02:31+5:30

अभी के हिसाब से ग्राहकों को कार की ऑनरोड कीमत का 20 प्रतिशत डाउन पेमेंट देना होता है। लेकिन मारुति की स्कीम मार्केट में आने के बाद यह डाउन पेमेंट घटकर 10 प्रतिशत तक हो जाएगी।

Maruti down payment may dip to 10% | मारुति की इस नई स्कीम से आधी हो जाएगी कार की डाउन पेमेंट, देखें क्या है पूरा प्लान

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsमान लीजिए मारुति की किसी कार की कीमत 5 लाख रुपये है तो इसके लिए आपको मौजूदा समय में लगभग 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट देना होता है।नई स्कीम लागू होने के बाद आप मात्र 50 हजार रुपये देकर भी कार खरीद सकेंगे।

कार निर्माता कंपनी मारुति अब ग्राहकों को एक स्पेशल स्कीम देने जा रही है। इसके लिए मारुति कई बैंकों से पार्टनरशिप कर रही है। इसके जरिए कंपनी अपनी कारों पर डाउनपेमेंट को घटाना चाहती है जिससे ग्राहक कम डाउन पेमेंट पर कारें खरीद सकें। फिलहाल कंपनी का यह प्रॉजेक्ट अभी पायलट मोड में हैं। 

स्पेशल स्कीम
दरअसल बीते कुछ सालों में कारों के दाम बढ़ने से बैंक ग्राहकों से ज्यादा डाउनपेमेंट लेते हैं। और अब बीएस6 इंजन वाली कारों के आने से कारों की कीमत में और भी बढ़ोत्तरी हुई है। इस स्थिति से निपटने के लिए कंपनी बैंकों से पार्टनरशिप कर रही है। कंपनी अपनी खास स्कीम के जरिए ग्राहकों को कम डाउन पेमेंट पर कार बेचेगी।

अभी के हिसाब से ग्राहकों को कार की ऑनरोड कीमत का 20 प्रतिशत डाउन पेमेंट देना होता है। लेकिन मारुति की स्कीम मार्केट में आने के बाद यह डाउन पेमेंट घटकर 10 प्रतिशत तक हो जाएगी। आपको एक उदाहरण देकर समझाते हैं कि मान लीजिए मारुति की किसी कार की कीमत 5 लाख रुपये है तो इसके लिए आपको मौजूदा समय में लगभग 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट देना होता है। लेकिन नई स्कीम लागू होने के बाद आप मात्र 50 हजार रुपये देकर भी कार खरीद सकेंगे।

साल 2020 में मारुति कई नई कार लॉन्च करने वाली है। फरवरी में ऑटो एक्सपो के दौरान मारुति अपनी एस क्रॉस (S-Cross) कार का पेट्रोल इंजन लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस कार के डीजल वेरियंट को बंद करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक मारुति एस-क्रॉस में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है। इस कार में मारुति हाइब्रिड टेक्नॉलॉजी के लिए दो बैटरी देगी जिससे कार का माइलेज भी बेहतर होगा।

Web Title: Maruti down payment may dip to 10%

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे