महिंद्रा ने लॉन्च की BS-6 इंजन वाली अपनी पहली SUV, बढ़ी कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 4, 2019 09:53 AM2019-12-04T09:53:54+5:302019-12-04T09:53:54+5:30

1 अप्रैल से लागू होने वाले BS-6 एमिशन नॉर्म्स के चलते सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने गाड़ियों को BS-4 से BS-6 में तेजी से अपग्रेड करने में लगे हैं। साथ ही वो अपने पुराने BS-4 स्टॉक को खत्म भी कर लेना चाहते हैं।

Mahindra XUV300 BS VI launched starts at Rs 8.30 lakh | महिंद्रा ने लॉन्च की BS-6 इंजन वाली अपनी पहली SUV, बढ़ी कीमत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकंपनी ने XUV300 को फरवरी 2019 में लॉन्च किया था।महिंद्रा की XUV300 की एक्स शोरूम कीतम 8.30 लाख रुपये से 11.84 लाख रुपये के बीच है।

महिंद्रा ने सब कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 का BS-6 एमिशन नॉर्म्स वाला मॉडल लॉन्च कर दिया है। हालांकि अभी इस कार के सिर्फ पेट्रोल वैरियंट को BS-6 में अपग्रेड किया गया है। इसी के साथ यह कार महिंद्रा की पहली एसयूवी बन गई है जिसे कंपनी ने BS-6 इंजन के साथ लॉन्च किया है।

यह कार 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई है। कार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा यह कार 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ भी आती है। हालांकि डीजल इंजन वाले मॉडल में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आती है।

कंपनी ने XUV300 को फरवरी 2019 में लॉन्च किया था। यह कार W4, W6, W8 और W8 (O) चार वैरियंट में उपलब्ध है। XUV300 में ड्युअल एयरबैग्स, एबीएस, पावर विंडो जैसे फीचर्स दिये गये हैं। खास बात यह कि ये फीचर बेस वेरियंट में भी दिये गये हैं। कार में सनरूफ और 7 एयरबैग्स भी दिये गये हैं।

महिंद्रा की XUV300 की एक्स शोरूम कीतम 8.30 लाख रुपये से 11.84 लाख रुपये के बीच है। हालांकि BS-4 के मुकाबले BS-6 इंजन वाले XUV300 की कीमत करीब 20 हजार रुपये ज्यादा है।

Web Title: Mahindra XUV300 BS VI launched starts at Rs 8.30 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे