Kinetic Motoroyale ने भारत में लॉन्च की 7 नई बाइक, जानें इनकी कीमत और खासियत

By सुवासित दत्त | Published: October 12, 2018 11:26 AM2018-10-12T11:26:11+5:302018-10-12T11:37:41+5:30

Kinetic Motoroyale Launches 7 New Bikes In India: Kinetic Motoroyale के तहत MV Augusta, Norton, SWM, FB Mondial और Hyosung कंपनी शामिल है।

Kinetic Motoroyale Launches 7 New Bikes In India | Kinetic Motoroyale ने भारत में लॉन्च की 7 नई बाइक, जानें इनकी कीमत और खासियत

Kinetic Motoroyale Launches 7 New Bikes In India

Kinetic Group ने पांच अंतरराष्ट्रीय मोटरसाइकिल कंपनी के साथ करार के तहत Kinetic Motoroyale ब्रांड के ज़रिए भारत में 7 नई बाइक्स को लॉन्च कर दिया है। Kinetic Motoroyale के तहत लॉन्च होने वाली ये 7 बाइक 300 सीसी से लेकर 1000 सीसी तक की हैं। Kinetic Motoroyale के तहत MV Augusta, Norton, SWM, FB Mondial और Hyosung कंपनी शामिल है। पहले फेज़ में Kinetic Motoroyale देश के 6 बड़े शहरों में इन बाइक्स की बिक्री करेगी।

MV Augusta ने Brutale 800 RR को लॉन्च किया जिसकी कीमत 18.99 लाख रुपये रखी गई है। Norton ने भारतीय बाज़ार में दो बाइक्स उतारीं जिसमें Commando 961 Sport MKII की कीमत 20.99 लाख रुपये और Dominator की कीमत 23.70 लाख रुपये रखी गई है। SWM ने भी दो बाइक्स लॉन्च की जिसमें Superdual T Base और Superdual T शामिल है जिसकी कीमत क्रमश: 6.80 लाख रुपये और 7.30 लाख रुपये रखी गई है। वहीं FB Mondial ने Hipster 300 को भारतीय बाज़ार में उतारा जिसकी कीमत 3.37 लाख रुपये रखी गई है। Hyosung ने भी GT 250 RC और Aquila 650 Cruiser को लॉन्च किया जिसकी कीमत क्रमश: 3.39 लाख रुपये है और 5.55 लाख रुपये रखी गई है।

MV Augusta Brutale में 798 सीसी, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जो 140 बीएचपी का पावर और 87Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 244 किलोमीटर प्रति घंटे है। इस बाइक में चार राइड मोड दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक को 8-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, रियर व्हील लिफ्ट अप मिटिगेशन, स्लिपर क्लच और राइड बाय वायर टेक्नोलॉजी से भी लैस किया गया है।

Norton Commando 961 और Dominator में पैरालल-ट्विन सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 80 बीएचपी का पावर और 90Nm का टॉर्क देता है। SWM Superdual 650 में सिंगल-सिलिंडर 650 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 54 बीएचपी का पावर और 53.5Nm का टॉर्क देता है। बाइक का वज़न 169 किलोग्राम है। इस बाइक को स्विचेबल एबीएस से लैस किया गया है।

FB Mondiel Hipster में 250 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 24 बीएचपी का पावर और 22Nm का टॉर्क देता है। Hyosung GT 250 RC को 249 सीसी, ट्विन-सिलिंडर इंजन से लैस किया गया है जो 28 बीएचपी का पावर और 22.07Nm का टॉर्क देता है। वहीं, Hyosung 650 Aquila Pro में 647 सीसी, ट्विन सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 74 बीएचपी का पावर और 62Nm का टॉर्क देता है।

English summary :
Kinetic Motoroyale Launches 7 New Bikes In India: Kinetic Group has launched 7 new bikes in India through the Kinetic Motoroyale brand under the agreement with five international motorcycle companies. These 7 bikes, which are launched under Kinetic Motoroyale, range from 300 cc to 1000 cc. Kinetic Motoroyale includes MV Augusta, Norton, SWM, FB Mondial and Hyosung Company.


Web Title: Kinetic Motoroyale Launches 7 New Bikes In India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे