देश की सबसे 'सस्ती' बॉबर बाइक जावा पेरक की डिलिवरी शुरू, बुलेट से भी धांसू है लुक

By रजनीश | Published: July 23, 2020 02:17 PM2020-07-23T14:17:39+5:302020-07-23T14:18:17+5:30

जावा पेरक देश में सबसे सस्ती फैक्ट्री-मेड (कंपनी की बनाई गई) बॉबर बाइक है। जावा पेरक बाइक को 10 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है।

Jawa Perak bobber bookings start price, deliveries, all other information you need to know | देश की सबसे 'सस्ती' बॉबर बाइक जावा पेरक की डिलिवरी शुरू, बुलेट से भी धांसू है लुक

जावा पेरक मोटरसाइकल

Highlightsजावा पेरक में 334cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 30bhp की पावर और 32.74Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पेरक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।

बाइक निर्माता कंपनी जावा (Jawa) मोटरसाइकल ने अपनी बहुप्रतीक्षित बॉबर बाइक जावा पेरक (Jawa Perak) की डिलिवरी शुरू कर दी। इसकी पहली बाइक हैदराबाद के एक कस्टमर को डिलिवर की गई है। इस फैक्ट्री-मेड बॉबर बाइक को पहली बार नवंबर 2018 में शोकेस किया गया था। इसके बाद नवंबर 2019 में यह बाइक लॉन्च हुई। 

नए एमिशन नॉर्म्स BS6 वाली जावा पारेक बाइक की डिलिवरी पहले 1 अप्रैल 2020 से शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते होने वाले लॉकडाउन की वजह बाइक की मैन्युफैक्चरिंग और डिलिवरी में देरी हुई। 

पहले से ज्यादा टॉर्क
पिछले साल लॉन्च किए गए मॉडल के मुकाबले जावा पेरक में अब पुराने मॉडल से ज्यादा टॉर्क मिलता है। जावा मोटरसाइकल्स ने अपनी वेबसाइट पर बाइक के रिवाइज्ड टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स भी रिलीज किए हैं। 

इंजन
जावा पेरक में 334cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 30bhp की पावर और 32.74Nm टॉर्क जेनरेट करता है। लॉन्चिंग के समय इस इंजन का टॉर्क 31Nm बताया गया था। यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

लुक
जावा पेरक देश में सबसे सस्ती फैक्ट्री-मेड (कंपनी की बनाई गई) बॉबर बाइक है। देखने से इसका लुक रॉयल एनफील्ड की बुलेट की तरह है। रेट्रो-थीम टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, राउंड हेडलैम्प, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटीग्रेटेड टेललाइट के साथ फ्लोटिंग सिंगल सीट, ब्लैक वायर स्पोक वील्ज, बार-एंड मिरर्स, छोटे फेंडर्स और स्लैश-कट एग्जॉस्ट इसे क्लासिक बॉबर बाइक का लुक देते हैं।

ब्रेकिंग
पेरक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 280 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। पेरक ड्युअल-चैनल एबीएस के साथ आती है।

कीमत
जावा पेरक बाइक को 10 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। इस बाइक को खरीदने के लिए फाइनैंसिंग ऑफर भी पेश किए गए हैं। शुरुआती तीन महीने के लिए 50 पर्सेंट EMI और 100 पर्सेंट फाइनैंसिंग जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,94,500 रुपये है।

Web Title: Jawa Perak bobber bookings start price, deliveries, all other information you need to know

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bikeबाइक