लद्दाख में क्यों सप्लाई किया जा रहा है स्पेशल विंटर ग्रेड डीजल, जानिये पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 19, 2019 10:12 AM2019-11-19T10:12:27+5:302019-11-19T10:12:27+5:30

विंटर ग्रेड डीजल BIS के BS-6 ग्रेड डीजल मानक को भी पूरा करता है। इस डीजल की पहली खेप लद्दाख के सबसे ऊंचाई पर स्थित रिटेल आउटलेट्स पर पहुंचा दी गई है।

IOC rolls out winter-grade diesel for Ladakh | लद्दाख में क्यों सप्लाई किया जा रहा है स्पेशल विंटर ग्रेड डीजल, जानिये पूरा मामला

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsविंटर ग्रेड डीजल BIS के BS-6 ग्रेड डीजल मानक को भी पूरा करता है।इस डीजल की पहली खेप लद्दाख के सबसे ऊंचाई पर स्थित रिटेल आउटलेट्स पर पहुंचा दी गई है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने रविवार से लद्दाख के लिए स्पेशल डीजल की सप्लाई शुरू कर दी है। इसे विंटर ग्रेड डीजल कहा जाता है। ये डीजल अत्यधिक ठंड वाले क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है। IOC पानीपत रिफाइनरी ने पिछले हफ्ते ही स्पेशल ग्रेड डीजल की पहली खेप ले जाने वाले ट्रक को रवाना किया है।

लद्दाख, कारगिल, काजा और कीलोंग जैसे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अत्यधिक ठंड पड़ने की वजह से वहां की गाड़ियों में भरा हुआ डीजल जम जाता है। ऐसे में मोटर चालकों को वाहनों में डीजल जम जाने की समस्या का सामना करना पड़ता है। सर्दियों में यहां का तापमान माइनस 30 डिग्री (-30) सेल्सियस तक पहुंच जाता है।

आईओसी ने इस समस्या का इनोवेटिव सॉल्यूशन खोजा और इसे स्पेशल विंटर ग्रेड डीजल कहा गया। यह ईंधन माइनस 33 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी तरल बना रहता है।

विंटर ग्रेड डीजल BIS के BS-6 ग्रेड डीजल मानक को भी पूरा करता है। इस डीजल की पहली खेप लद्दाख के सबसे ऊंचाई पर स्थित रिटेल आउटलेट्स पर पहुंचा दी गई है। इससे जल्द ही वहां के निवासियों को भी राहत मिलेगी और ठंड में भी सफर कर सकेंगे।

Web Title: IOC rolls out winter-grade diesel for Ladakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे