इन कारों में सामने आई ये कमी, कंपनी मंगा रही है वापस, फ्री में करेगी सुधार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 20, 2019 09:58 AM2019-11-20T09:58:13+5:302019-11-20T09:58:13+5:30

रिकॉल की गई सभी कारों को 25 नवंबर से ह्युंडई के वर्कशॉप पर बुलाया जाएगा। कंपनी डीलरशिप के जरिये कार मालिकों से संपर्क करेगी। कार की चेकिंग में लगभग घंटे भर का समय लगेगा।

Hyundai Grand i10 and Xcent CNG recalled know why | इन कारों में सामने आई ये कमी, कंपनी मंगा रही है वापस, फ्री में करेगी सुधार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsइन दोनों ही कारों में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। दोनों ही कारों में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

कार निर्माता कंपनी ह्युंडई ने ग्रैंड i10 और Xcent की 16,409 कारों को वापस मंगाया है। वापस मंगाई गई कारें सीएनजी मॉडल्स हैं। रिकॉल की गई कारें 1 अगस्त 2017 से 30 सितंबर 2019 के बीच मैन्युफैक्टर हुई हैं। कहा जा रहा है कि इनके CNG फिल्टर असेंबली में कमी के चलते इन्हें रिकॉल किया जा रहा है।

इन दोनों ही कारों में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी गई है। ह्युंडई ने कहा है कि कंपनी की तरफ से सीएनजी फिटेड नॉन एबीएस मॉडल में ही खामी है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि वापस मंगाई जाने वाली कारों ज्यादातर प्राइम मॉडल वाली कारें ही हैं।

रिकॉल की गई सभी कारों को 25 नवंबर से ह्युंडई के वर्कशॉप पर बुलाया जाएगा। कंपनी डीलरशिप के जरिये कार मालिकों से संपर्क करेगी। कार की चेकिंग में लगभग घंटे भर का समय लगेगा। कमी पाये जाने पर इसे फ्री में ठीक किया जाएगा।

इन दोनों ही कारों में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिनमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। हालांकि एक्सेंट कुछ ही समय के लिये CNG विकल्प के साथ आथी थी जबकि सेकंड जेनरेशन एक्सेंट में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी देना कंपनी ने बंद कर दिया है। लेकिन ग्रैंड i10 अभी भी CNG के साथ आती है।

Web Title: Hyundai Grand i10 and Xcent CNG recalled know why

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे