आ रही है ह्युंडई की कार Aura, मारुति, होंडा सहित टाटा की इन कारों का मार्केट हो सकता है डाउन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 24, 2019 03:46 PM2019-11-24T15:46:43+5:302019-11-24T15:46:43+5:30

ह्युंडई का BS-4 वर्जन वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन जितनी पावर देता है उतना ही BS-6 इंजन से भी पावर मिलने की उम्मीद है।

hyundai aura will be revealed on 19th december may be lauched in February 2020 | आ रही है ह्युंडई की कार Aura, मारुति, होंडा सहित टाटा की इन कारों का मार्केट हो सकता है डाउन

टेस्टिंग के लिये फ्लैग दिखाकर रवाना की जाती ह्युंडई औरा कार

Highlightsह्युंडई औरा में तीन इंजन ऑप्शन दिये जाएंगे जिनमें से 2 पेट्रोल और एक डीजल इंजन होगा। इनमें से 1.2 लीटर वाला एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन होगा औऱ तीसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा।

भारतीय कार बाजार में जल्द ही एक सब कॉम्पैक्ट सेडान कार लॉन्च होने वाली है। ह्युंडई कंपनी की कार औरा (Aura) 19 दिसंबर को पेश की जाएगी। फिलहाल इसके लॉन्च होने की डेट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन कहा यह जा रहा है कि ये कार फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च की जाएगी।

इस कार का कॉम्पिटिशन बाजार में पहले से मौजूद मारुति की डिजायर, होंडा की अमेज, फॉर्ड की एस्पायर और टाटा की टिगोर से होगा। ह्युडई की यह कार BS-6 इंजन के साथ आएगी।

ह्युंडई औरा में तीन इंजन ऑप्शन दिये जाएंगे जिनमें से 2 पेट्रोल और एक डीजल इंजन होगा। इनमें से 1.2 लीटर वाला एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन होगा औऱ तीसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा।

फिलहाल ह्युंडई का BS-4 वर्जन वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन जितनी पावर देता है उतना ही BS-6 इंजन से भी पावर मिलने की उम्मीद है। 1.0 लीटर वाले टर्बो इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा जबकि 1.2 लीटर वाले पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजनों में मैनुअल के साथ ही AMT (ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन) मिलेगा। यह कार 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है।

Web Title: hyundai aura will be revealed on 19th december may be lauched in February 2020

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे