हीरो ने बंद की अपनी ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक, करिज्मा पर भी लटकी तलवार, सामने आई ये बड़ी वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 18, 2020 11:43 AM2020-02-18T11:43:38+5:302020-02-18T15:06:27+5:30

देश की बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो जल्द ही अपनी कुछ प्रीमियम बाइक्स का प्रॉडक्शन बंद करने की तैयारी में है। इसी के साथ कंपनी 150 सीसी से ऊपर वाले सेगमेंट से हटकर 300 सीसी वाले प्रीमियम सेगमेंट पर जोर देने की तैयारी में है।

hero xtreme sports 200s karizma zmr discontinued in india due to low demand | हीरो ने बंद की अपनी ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक, करिज्मा पर भी लटकी तलवार, सामने आई ये बड़ी वजह

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकंपनी के इस फैसले के पीछे बाइक की कम डिमांड को बताया जा रहा है। कंपनी ने नवंबर 2019 में इस बाइक की 1,237 यूनिट्स डीलरशिप्स को सप्लाई किया था। हीरो की महंगी बाइकों में से एक करिज्मा ZMR की बिक्री न होने की वजह से कंपनी इस बाइक को भी बंद कर रही है।

बड़ी और लोकप्रिय बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक एक्सट्रीम (Xtreme) का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। इसके साथ ही यह बात भी सामने आने लगी है कि हीरो ने भारत में 150cc सेगमेंट वाली बाइक्स से किनारा कर लिया है। 

कंपनी के इस फैसले के पीछे बाइक की कम डिमांड को बताया जा रहा है। कंपनी ने नवंबर 2019 में इस बाइक की 1,237 यूनिट्स डीलरशिप्स को सप्लाई किया था। Xtreme Sports बाइक में 149.2cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 15.6bhp पावर और 13.50Nm टॉर्क जनरेट करता है।

करिज्मा पर भी खतरा-
हीरो की महंगी बाइकों में से एक करिज्मा ZMR की बिक्री न होने की वजह से कंपनी इस बाइक को भी बंद कर रही है। Karizma ZMR को कंपनी BS6 में अपग्रेड नहीं करेगी। यह बाइक दो वेरियंट- करिज्मा और करिज्मा जेडएमआर नाम से उपलब्ध थी। इनमें 223cc का इंजन दिया गया है, जो 8,000 rpm पर 20 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 19.7 Nm जेनरेट करता है। जेडएमआर वेरियंट में पहले से ही फ्यूल-इंजेक्टेड टेक्नॉलजी दी जाती रही है, जबकि स्टैंडर्ड करिज्मा में कार्ब्युरेटर सिस्टम है।

नए सेगमेंट पर टिकी हीरो की नजर
कम डिमांड के चलते कंपनी करिज्मा और एक्सट्रीम स्पोर्ट्स को बंद करने का फैसला लेने के बाद अब कंपनी 150cc सेगमेंट से बाहर हो गई है। अब कंपनी 300cc से ज्यादा सेगमेंट वाली प्रीमियम बाइक्स पर फोकस करेगी। हीरो कंपनी BS6 को अपनाने में भी काफी आगे रही है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में BS6 स्प्लेंडर iSmart लॉन्च कर दिया था और यह कंपनी की पहली BS6 बाइक भी थी।



भारत में BS6 नॉर्म्स लागू होने में 2 महीने से भी कम समय बचा है। 1 अप्रैल से लागू हो रहे BS6 नॉर्म्स के चलते सभी वाहन निर्माता कंपनियों को अपने वाहनों को BS6 एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक ही अपग्रेड करना होगा।

Web Title: hero xtreme sports 200s karizma zmr discontinued in india due to low demand

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे