हीरो ने नए दमदार इंजन के साथ लॉन्च की सुपर स्पलेंडर, बढ़ गया पॉवर, मिलेंगे ये नए कलर

By रजनीश | Published: February 28, 2020 08:47 AM2020-02-28T08:47:41+5:302020-02-28T14:37:55+5:30

नई सुपर स्पलेंडर XSens (एक्ससेंस) टेक्नॉलॉजी के साथ फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है। इस टेक्नॉलॉजी की मदद से बाइक शानदार राइड एक्सपीरियंस प्रदान करती है साथ ही 19 प्रतिशत ज्यादा पॉवर देती है।

Hero Super Splendor BS-VI launched at Rs 67,300 | हीरो ने नए दमदार इंजन के साथ लॉन्च की सुपर स्पलेंडर, बढ़ गया पॉवर, मिलेंगे ये नए कलर

बीएस6 सुपर स्पलेंडर को नए मेटालिक नेक्सस ब्लू कलर के साथ लॉन्च किया गया है।

Highlightsनई BS6 सुपर स्पलेंडर नई चेसिस के साथ आती है।पुरानी सुपर स्पलेंडर की तुलना में नई बाइक में सस्पेंसन ट्रेवल 10 परसेंट और ग्राउंड क्लियरेंस 20 परसेंट ज्यादा दिया गया है।

देश की बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी लोकप्रिय बाइक सुपर स्पलेंडर का BS6 वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को दो वैरियंट्स सेल्फ ड्रम अलॉय व्हील और सेल्फ डिस्क अलॉय व्हील में लॉन्च किया है।

सुपर स्पलेंडर के ड्रम वैरियंट की कीमत 67,300 रुपये रखी गई है और डिस्क वैरियंट की कीमत 70,800 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। ये नई सुपर स्पलेंडर 125सीसी BS6 इंजन के साथ आती है। 

नई सुपर स्पलेंडर XSens (एक्ससेंस) टेक्नॉलॉजी के साथ फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है। इस टेक्नॉलॉजी की मदद से बाइक शानदार राइड एक्सपीरियंस प्रदान करती है साथ ही 19 प्रतिशत ज्यादा पॉवर देती है। यह बाइक 10.73 बीएचपी की पॉवर डिलिवर करती है।

बाइक में i3S टेक्नॉलॉजी दी गई है साथ ही 5-स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। नई BS6 सुपर स्पलेंडर नई चेसिस के साथ आती है। पुरानी सुपर स्पलेंडर की तुलना में नई बाइक में सस्पेंसन ट्रेवल 10 परसेंट और ग्राउंड क्लियरेंस 20 परसेंट ज्यादा दिया गया है।

इस बाइक को नए मेटालिक नेक्सस ब्लू कलर के साथ भी लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही बाइक तीन और नए कलर ऑप्शन ग्लेज ब्लैक, हैवी ग्रे और कैंडी ब्लेजिंग रेड के साथ उतारा गया है।

कंपनी ने BS4 बाइक का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है और अब सिर्फ BS6 बाइक ही तैयार कर रही है। हीरो ने हाल ही में अपनी कई बाइक्स हीरो स्पलेंडर प्लस, पैशन प्रो, ग्लैमर और एक्सट्रीम 160R का BS6 वर्जन लॉन्च किया है। इसके अलावा स्पलेंडर आईस्मार्ट, एचएफ डीलक्स और स्कूटर रेंज में प्लेजर, डेस्टिनी और मजेस्ट्रो को भी कंपनी ने BS6 में अपग्रेड कर लॉन्च कर चुकी है।

Web Title: Hero Super Splendor BS-VI launched at Rs 67,300

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे