60,000 रुपये से भी कम कीमत में आती हैं ये 2 बेहतरीन बाइक, देती हैं जबरदस्त माइलेज

By रजनीश | Published: April 15, 2020 02:00 PM2020-04-15T14:00:15+5:302020-04-15T14:00:15+5:30

बजट रेंज की बाइक्स में हीरो, बजाज, होंडा से लेकर टीवीएस तक में कई विकल्प हैं लेकिन 60,000 रुपये से कम बजट में बेहतरीन बाइक सेलेक्ट करना अपने आप में एक चुनौती है।

Hero HF Deluxe vs TVS Radeon Comparison best bike under 60000 | 60,000 रुपये से भी कम कीमत में आती हैं ये 2 बेहतरीन बाइक, देती हैं जबरदस्त माइलेज

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsएचएफ डीलक्स के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। जबकि रेडियन में आपको डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी मिलता है। एचएफ डीलक्स की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55,925 रुपये है वहीं टीवीएस रेडियन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 58,992 रुपये है। 

बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी बजट रेंज वाली बाइकटीवीएस रेडियन का नया बीएस6 वेरिएंट हाल ही में लॉन्च किया है। इसकी तुलना बाजार में उपलब्ध हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स से है। हीरो भी अपनी किफायती बाइक एचएफ डीलक्स का बीएस6 वैरियंट पहले ही लॉन्च कर चुकी है। हम आपको इन दोनों बाइक्स के फीचर्स की तुलना कर रहे हैं। इससे आपको अपने लिए बजट रेंज की बेहतरीन बाइक चुनने में आसानी होगी..आपको यह भी पता चलेगा कि किस मामले में कौन सी बाइक बेहतर है..

इंजन क्षमता-
पावर के मामले में बीएस6 हीरो एचएफ डीलक्स में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 8000 Rpm पर 8.24 Hp की पावर और 5000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं टीवीएस की नई बीएस6 रेडियन में आपको 109.7cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 7350 Rpm पर 8 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

जहां एचएफ डीलक्स का ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm और कुल वजन 130 किलो है वहीं रेडियन का ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है और इसके डिस्क ब्रेक वेरियंट का वजन 118 किलो है। एचएफ डीलक्स में जहां फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.5 लीटर है वहीं रेडियन की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है। ये दोनों ही बाइक 4 स्पीड गियर ऑप्शन  के साथ आती हैं।

ब्रेकिंग सिस्टम- 
दो पहिया वाहनों की ब्रेकिंग सिस्टम में कई फीचर आने लगे हैं लेकिन अधिकतर लेटेस्ट फीचर्स जैसे ईबीएस, ईबीडी बजट रेंज से ऊपर की बाइक्स में मिलते हैं। हालांकि एचएफ डीलक्स के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। जबकि रेडियन में आपको डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी मिलता है। रेडियन के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। 

सस्पेंशन-
सस्पेंशन के मामले में हीरो की एचएफ डीलक्स के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है और रियर में 2-स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर के साथ स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया गया है। टीवीएस रेडियन के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक ऑयल डेंप्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है और रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत- 
बात करें इन दोनों के कीमत की तो एचएफ डीलक्स की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55,925 रुपये है वहीं टीवीएस रेडियन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 58,992 रुपये है। 

बात करें इन दोनों बाइक्स के एवरेज के बारे में तो हीरो एचएफ डीलक्स का एवरेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जा रहा है वहीं टीवीएस ने रेडियन को लेकर दावा किया था कि उसका एवरेज नए बीएस6 इंजन के चलते 15 फीसदी अधिक होगा।

Web Title: Hero HF Deluxe vs TVS Radeon Comparison best bike under 60000

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे