अब चलेंगी सिर्फ फास्टैग वाली ही गाड़ियां, बिना टैग वाली गाड़ियों को देना होगा दोगुना टैक्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 18, 2019 10:37 AM2019-11-18T10:37:04+5:302019-11-18T10:37:04+5:30

इस टैग की मदद से पेट्रोल-डीजल, सीएनजी आदि का पैसा भी दिया जा सकता है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही इसी टैग की मदद से पार्किंग चार्ज भी चुकाया जा सके।

Faster lane Only FASTag payments at toll plazas from December 1 | अब चलेंगी सिर्फ फास्टैग वाली ही गाड़ियां, बिना टैग वाली गाड़ियों को देना होगा दोगुना टैक्स

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsफास्टैग एक ऐसा डिवाइस होता है जिसे गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगा दिया जाता है। RFID टेक्नॉलॉजी पर बेस्ड फास्टैग लगी गाड़ी जैसे ही टोल से गुजरती है तो रेडियो फ्रीक्वेंसी टेक्नॉलॉजी की मदद से फास्टैग स्कैन हो जाता है।

दिसंबर महीने की शुरुआत से ही नेशनल हाइवे और कई स्टेट हाइवे पर ऑटोमेटेड प्री-पेड डिवाइस फास्टैग (FASTag) के जरिये ही टोल दे सकेंगे। इस टैग के जरिये ऑटोमैटिक तरीके से टोल टैक्स ले लिया जाएगा। फास्टैग लगी गाड़ियों को रुकने की जरूरत नहीं होगी। टोल बूथ के पास लगे डिवाइस की मदद से चलती गाड़ी से टैग की मदद से टोल टैक्स वसूला जा सकेगा।

इस टैग को विंडस्क्रीन पर लगाना होगा। टैग आपके बैंक अकाउंट, नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पेमेंट वॉलेट से जुड़ा होगा। यह रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) पर आधारित टैग होगा। इस टैग से लगी गाड़ी लेकर जैसे ही कोई गुजरेगा उसी समय टोल टैक्स के लिये काटी गई रकम की जानकारी मैसेज के जरिये दे दी जाएगी।

हालांकि फास्टैग कोई नई चीज नहीं है। कई व्यवसायिक वाहनों पर इनका इस्तेमाल पहले से ही हो रहा है। कई प्राइवेट वाहनों में भी इसका इस्तेमाल काफी पहले से हो रहा है। एक आंकड़े के मुताबिक देशभर में चल रही लगभग 62 लाख गाड़ियों में फास्टैग का इस्तेमाल हो रहा है। लगभग 25-30 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हर रोज फास्टैग के जरिये हो रहा है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार यह रकम टोटल वॉल्यूम का लगभग 40 परसेंट है।

फास्टैग के अन्य उपयोग-
इस टैग की मदद से पेट्रोल-डीजल, सीएनजी आदि का पैसा भी दिया जा सकता है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही इसी टैग की मदद से पार्किंग चार्ज भी चुकाया जा सके।

कहां से मिलेगा फास्टैग-
फास्टैग को टोल बूथ से खरीदा जा सकता है। बैंको से भी खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन भी इसे खरीदा जा सकता है।

बिना फास्टैग वाली गाड़ियों को देना होगा दोगुना टोल-
हो सकता है कि शुरुआती दिनों में फास्टैग की अनिवार्यता को लेकर लोगों को इसकी जानकारी न हो। ऐसे में टोल बूथ पर अव्यवस्था न फैले इससे बचने के लिये कुछ दिनों तक बिना फास्टैग वाली गाड़ियों के लिये एक लेन खुला रखने की योजना है। हालांकि बिना फास्टैग वाली गाड़ियों को दोगुना टोल देना होगा।

Web Title: Faster lane Only FASTag payments at toll plazas from December 1

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे